पटनाःअपराध नियंत्रण पर सरकार के तमाम दावों के बावजूद अपराधी लगातार आतंक मचा रहा है. राजधानीपटनासे सटे शाहजहांपुर में लुटेरों ने चाचा-भतीजे की हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक बकरी लूट का विरोध करने पर लुटेरों ने गोली मारकर दोनों को मौत की नींद सुला दी.
लूट का विरोध पड़ा महंगाःजानकारी के मुताबिक नालंदा जिले से लगे पटना के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के एरई डीह गांव के मुसहरी टोला में शनिवार की रात करीब 8 से 10 लुटेरों ने धावा बोला और घर के बाहर बंधी बकरियों को लेकर भागने लगे. इस दरम्यान 40 वर्षीय उपेंद्र मांझी शौच के लिए घर से बाहर निकले तो देखा कि कुछ लोग मवेशी चुराकर भाग रहे हैं. जब इसका विरोध किया तो चोरों ने उपेंद्र मांझी को गोली मार दी.
भतीजा आया तो उसे भी मारी गोलीः फायरिंग की आवाज सुनकर उपेंद्र मांझी की पत्नी ने शोर मचाया तो इसका 25 वर्षीय भतीजा राजीव मांझी भी घर से बाहर निकला तो लुटेरों ने उसको भी गोलियों से भून दिया. दोनों चाचा-भतीजे की मौके पर ही मौत हो गयी. इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत फैल गयी. लोगों ने शाहजहांपुर पुलिस को डबल मर्डर की खबर दी.