बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में लुटेरों का कहर, बकरी लूटने का विरोध करने पर चाचा भतीजे की गोली मारकर हत्या - DOUBLE MURDER IN PATNA - DOUBLE MURDER IN PATNA

UNCLE AND NEPHEW KILLED: राजधानी पटना के शाहजहांपुर में लुटेरों ने चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना शाहजहांपुर की है जहां बकरी लूट का विरोध करने पर लुटेरों ने दोनों की हत्या कर दी, पढ़िये पूरी खबर,

पटना में डबल मर्डर
पटना में डबल मर्डर (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 1, 2024, 10:46 PM IST

पटनाःअपराध नियंत्रण पर सरकार के तमाम दावों के बावजूद अपराधी लगातार आतंक मचा रहा है. राजधानीपटनासे सटे शाहजहांपुर में लुटेरों ने चाचा-भतीजे की हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक बकरी लूट का विरोध करने पर लुटेरों ने गोली मारकर दोनों को मौत की नींद सुला दी.

लूट का विरोध पड़ा महंगाःजानकारी के मुताबिक नालंदा जिले से लगे पटना के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के एरई डीह गांव के मुसहरी टोला में शनिवार की रात करीब 8 से 10 लुटेरों ने धावा बोला और घर के बाहर बंधी बकरियों को लेकर भागने लगे. इस दरम्यान 40 वर्षीय उपेंद्र मांझी शौच के लिए घर से बाहर निकले तो देखा कि कुछ लोग मवेशी चुराकर भाग रहे हैं. जब इसका विरोध किया तो चोरों ने उपेंद्र मांझी को गोली मार दी.

भतीजा आया तो उसे भी मारी गोलीः फायरिंग की आवाज सुनकर उपेंद्र मांझी की पत्नी ने शोर मचाया तो इसका 25 वर्षीय भतीजा राजीव मांझी भी घर से बाहर निकला तो लुटेरों ने उसको भी गोलियों से भून दिया. दोनों चाचा-भतीजे की मौके पर ही मौत हो गयी. इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत फैल गयी. लोगों ने शाहजहांपुर पुलिस को डबल मर्डर की खबर दी.

हिरासत में दो लोगः मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पौस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया और आरोपियों की तलाश में जुट गयी. इस बीच पुलिस ने इस दोहरे हत्याकांड में नालंदा पुलिस के सहयोग से चिकसौरा थाना क्षेत्र के कमरथु गांव से राहुल कुमार और रूपसपुर गांव से अखिलेश यादव को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है. जिसकी पुष्टि चिकसौरा थानाध्यक्ष एसआई बबन कुमार ने टेलीफोन पर की है.

"लूट के दौरान अपराधियों ने गोली मारकर चाचा-भतीजे की हत्या कर दी. अपराधियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस अपराधियों की तलाश में लगातार जुटी है."-मुन्ना कुमार, थानाध्यक्ष, शाहजहांपुर

ये भी पढ़ेंःडीजीपी की जिम्मेदारी मिलते ही एक्शन में IPS आलोक राज, अफसरों को क्राइम कंट्रोल पर दिया टास्क - Bihar DGP Alok Raj

पटना में शराब पार्टी के दौरान फायरिंग, दोस्त ने ही दोस्त की ले ली जान - MURDER IN PATNA

ABOUT THE AUTHOR

...view details