पटनाः TRE 2.0 की परीक्षा लेनेवाले बीपीएससी ने परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के बाद इसकी पूरक परीक्षा तो ले ली है लेकिन अभी तक उसका रिजल्ट नहीं आया है. ऐसे में पूरक परीक्षा के नतीजे जारी करने की मांग को लेकर शिक्षक अभ्यर्थियों ने पटना की सड़कों पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी शिक्षक सीएम नीतीश कुमार के आवास त जा पहुंचे.
रिजल्ट नहीं आने से नाराजगीःTRE 2.0 की पूरक परीक्षा के रिजल्ट में देरी से शिक्षक अभ्यर्थियों में खासी नाराजगी देखी जा रहा है. शिक्षक अभ्यर्थियों का कहना है कि" रिजल्ट नहीं आने से हमारा भविष्य अधर में लटका हुआ है. इसलिए बीपीएससी को जल्द से जल्द नतीजे जारी करने चाहिए ताकि हमारी नियुक्तियां हो सकें".
सीएम आवास तक जा पहुंचे प्रदर्शनकारीःपूरक परीक्षा के रिजल्ट में देरी से आक्रोशित शिक्षक अभ्यर्थी राज्य भर के अलग-अलग हिस्सों से राजधानी पटना पहुंचे और नतीजे घोषित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री आवास तक जा पहुंचे. हालाकि वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने शिक्षक अभ्यर्थियों को रोक दिया और उन्हें वापस लौटना पड़ा.
प्रदर्शनकारियों से मिले कोचिंग संचालक गुरु रहमान: इस बीच मशहूर कोचिंग संचालक गुरु रहमान ने शिक्षक अभ्यर्थियों से मुलाकात की और उन्हें अपना समर्थन दिया. गुरु रहमान ने कहा कि " शिक्षक अभ्यर्थियों की मांग जायज है और सरकार को इनकी मांगों पर ध्यान देना चाहिए."