बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना पुलिस की आंखों में झोंका धूल, शौचालय की खिड़की के रास्ते फरार हुआ मारपीट का आरोपी - PATNA POLICE

THE ACCUSED ESCAPED: पटना में मारपीट के आरोप में गिरफ्तार एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. घटना कंकड़बाग थाने की है. इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप है और पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. पढ़िये पूरी खबर,

पुलिस की कैद से आरोपी फरार
पुलिस की कैद से आरोपी फरार (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 2, 2024, 4:59 PM IST

पटनाःबिहार की राजधानीपटना में मारपीट के एक आरोपी ने पुलिस को चकमा दे दिया और शौचालय की खिड़की से फरार हो गया. पुलिस ने शिवा नामक शख्स को मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया था और उसके इलाज के लिए लेकर अस्पताल लेकर आई थी.

शौच के बहाने हुआ फरारःबताया जाता है कि कंकड़बाग के टेम्पो स्टैंड के रहनेवाले शिवा को पुलिस ने मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया था. मारपीट के दौरान शिवा को भी चोट आई थी और पुलिस उसे लेकर अस्पताल पहुंची थी. इस दौरान शिवा ने शौच का बहाना बनाया और फिर अस्पताल के शौचालय की खिड़की के रास्ते हथकड़ी सहित फरार हो गया.

पुलिस की कार्यशैली पर सवालःइस घटना के बाद शिवा को अस्पताल लेकर आई पुलिस टीम के हाथ-पांव फूल गये और शिवा की जोर-शोर से तलाश की जा रही है. मारपीट के आरोपी के इस तरह फरार होने की घटना से पटना पुलिस की कार्यशैली पर भी बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं.

शाम तक गिरफ्तारी का दावाःवहीं इस घटना के बाद पुलिस दावा कर रही है कि फरार हुए आरोपी को शाम तक गिरफ्तार कर लिया जाएगा. कंकड़बाग के थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि आरोपी शिवा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और शाम तक उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

" मारपीट के आरोप में शिवा नामक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया था और इलाज के लिए अस्पताल लेकर गयी थी. इसी दौरान शौच के बहाने आरोपी अस्पताल के शौचालय की खिड़की के रास्ते फरार हो गया है. आरोपी शिवा की गिरफ्तारी में पुलिस की टीम जुटी हुई है. शाम तक गिरफ्तार कर लिया जाएगा."- नीरज कुमार, थाना प्रभारी, कंकड़बाग

ये भी पढ़ेंःगोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा बिहटा का बिंदौल इलाका, पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ - Patna Police

घर में खड़ी थी कार और मालिक के मोबाइल पर आया ओवर स्पीड का चालान...जांच के बाद पुलिस के उड़े होश - Patna Traffic Police

ABOUT THE AUTHOR

...view details