पटनाःनीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने अपनी अनुसंधान तेज कर दी है. इस पेपर लीक प्रकरण की सबसे पहली जांच पटना पुलिस ने शुरू की थी. पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था. ऐसे में मामले के अनुसंधान से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए सीबीआई ने पटना एसएसपी को सीबीआई दफ्तर बुलायी थी. मंगलवार को दफ्तर पहुंचकर एसएसपी ने पेपर लीक के अनुसंधान से संबंधित कई जानकारी सीबीआई के अधिकारियों से साझा की.
एसएसपी ने दिया मदद का भरोसाः जानकारी मिल रही है पटना एसएसपी राजीव मिश्रा पूर्व में सीबीआई में रह चुके हैं ऐसे में जांच में सहयोग के लिए सीबीआई की टीम ने बुलाया था. जिसके बाद सीबीआई टीम को हर संभव मदद का एसएसपी ने भरोसा दिलाया है. एसएससी के सीबीआई दफ्तर से निकलने के बाद सीबीआई की चार सदस्यीय टीम ईओयू दफ्तर पहुंची है.
एक घंटे तक मामले पर चर्चाः ईओयू के एडीजी नैयर हसनैन खान की मौजूदगी में सीबीआई की टीम ने अनुसंधान के संबंध में जानकारी प्राप्त की. सीबीआई जांच में प्राप्त हुए साक्ष्य और उसके क्रमवार तरीके के संबंध में जानकारी प्राप्त की. सीबीआई की टीम का अनुसंधान के क्रम में ईओयू दफ्तर आना-जाना लगा रहेगा. सीबीआई टीम ने अपनी अनुसंधान के क्रम में 1 घंटे तक ईओयू दफ्तर में रख कर जानकारी प्राप्त की है.
6 में से एक अभियुक्त को छोड़ाः गौरतलब है कि ईओयू ने झारखंड के देवघर में जिन 6 लोगों को हिरासत में लिया उसमें से पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. 6 लोगों में एक अभियुक्त काजू के संबंध में विशेष साक्ष नहीं मिलने के अभाव में उसे पुलिस ने छोड़ दिया है. लेकिन पुलिस ने इस शर्त पर उसे छोड़ा है कि जब भी अनुसंधान के क्रम में उसकी आवश्यकता पड़ेगी उसे बुलाया जाएगा.