पटनाः बिहार में अपराधियों का दुस्साहस लगातार बढ़ता ही जा रहा है. बुधवार को भी अपराधियों ने राजधानीपटनासे सटे अथमलगोला रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. अपराधियों ने कमला-गंगा एक्सप्रेस में सफर कर रहे बाढ़ के सोना कारोबारी से लाखों रुपये का सोना लूट लिया और फरार हो गये.
चेन पुलिंग कर रोकी ट्रेनःजानकारी के मुताबिक बाढ़ के रहनेवाले दिलीप कुमार नामक स्वर्ण कारोबारी की अथमगोला में जेवरात की दुकान है. रोज की तरह वो शाम को अपनी दुकान बंद कर अपने घर बाढ़ जाने के लिए कमला-गंगा एक्सप्रेस में सवार हो गये. अथमलगोला स्टेशन से ट्रेन खुलने के दो मिनट बाद ही ट्रेन की चैन पुलिंग हो गयी.
मारपीट कर किया घायल, बैग लेकर फरारः ट्रेन रुकते ही करीब 8-10 अपराधी उस बोगी में घुस आए जिसमें दिलीप कुमार बैठे थे. आते ही अपराधियों ने दिलीप कुमार से जेवरात से भरा बैग छीनने की कोशिश की. जब दिलीप ने विरोध किया तो अपराधियों ने पिस्टल की बट से मारकर उन्हें जख्मी कर दिया और फिर बैग छीन कर फरार हो गये.