बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कमला-गंगा एक्सप्रेस में डकैती, स्वर्ण कारोबारी से लाखों की लूट, अथमलगोला स्टेशन के पास हुई वारदात - Train Robbery in Bihar - TRAIN ROBBERY IN BIHAR

ROBBERY IN KAMLA GANGA EXPRESS: बुधवार की शाम अपराधियों ने दानापुर-मोकामा रेलखंड के अथमलगोला स्टेशन के पास कमला-गंगा एक्सप्रेस में सफर कर रहे स्वर्ण कारोबारी से मारपीट कर लाखों रुपये का सोना लूट लिया, पढ़िये पूरी खबर,

सोना कारोबारी से लाखों की लूट
सोना कारोबारी से लाखों की लूट (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 8, 2024, 3:56 PM IST

पटनाः बिहार में अपराधियों का दुस्साहस लगातार बढ़ता ही जा रहा है. बुधवार को भी अपराधियों ने राजधानीपटनासे सटे अथमलगोला रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. अपराधियों ने कमला-गंगा एक्सप्रेस में सफर कर रहे बाढ़ के सोना कारोबारी से लाखों रुपये का सोना लूट लिया और फरार हो गये.

चेन पुलिंग कर रोकी ट्रेनःजानकारी के मुताबिक बाढ़ के रहनेवाले दिलीप कुमार नामक स्वर्ण कारोबारी की अथमगोला में जेवरात की दुकान है. रोज की तरह वो शाम को अपनी दुकान बंद कर अपने घर बाढ़ जाने के लिए कमला-गंगा एक्सप्रेस में सवार हो गये. अथमलगोला स्टेशन से ट्रेन खुलने के दो मिनट बाद ही ट्रेन की चैन पुलिंग हो गयी.

कमला गंगा एक्सप्रेस में डकैती (ETV BHARAT)

मारपीट कर किया घायल, बैग लेकर फरारः ट्रेन रुकते ही करीब 8-10 अपराधी उस बोगी में घुस आए जिसमें दिलीप कुमार बैठे थे. आते ही अपराधियों ने दिलीप कुमार से जेवरात से भरा बैग छीनने की कोशिश की. जब दिलीप ने विरोध किया तो अपराधियों ने पिस्टल की बट से मारकर उन्हें जख्मी कर दिया और फिर बैग छीन कर फरार हो गये.

" मैं बाढ़ के सदर बाजार के बल्लीपुर मोहल्ले का रहनेवाला हूं और अथमलगोला में मेरी दुकान है. मैं बाढ़ से ही रोज आवाजाही कर अपनी दुकान चलाता हूं. अथमलगोला से ट्रेन से ही सफर करता हूं. बुधवार की शाम को दुकान बंद कर बैग में जेवरात लेकर अथमलगोला स्टेशन से मैंने कमला-गंगा एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ी थी. जिसमें घुसकर अपराधियों ने मारपीट कर जेवरात से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गये."- दिलीप कुमार, पीड़ित दुकानदार

बाढ़ के कारोबारी से लूट (ETV BHARAT)

बाढ़ पहुंचने के बाद जीआरपी को दी जानकारीःलूट की घटना के बाद जब ट्रेन बाढ़ स्टेशन पहुंची तो पीड़ित दुकानदार ने घटना की जानकारी बाढ़ जीआरपी दी. इसके बाद जीआरपी ने दुकानदार को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया और पूरे मामले की पड़ताल में जुट गयी है.

ये भी पढ़ेंःTrain Robbery Expose: ट्रेन में डकैती करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, रेल पुलिस ने मुख्य सरगना को पकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details