पटनाः सीएम नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ आने के बाद बिहार की सियासत में हाशिए पर जा चुके आरसीपी सिंह नयी सियासी पारी की तैयारी में है. आरसीपी सिंह के नजदीकी सूत्रों की मानें तो आरसीपी सिंह जल्द ही नयी पार्टी बना सकते हैं. कहा तो यहां तक जा रहा है कि सारी तैयारियां हो चुकी हैं, बस घोषणा ही बाकी है.
अपने गांव में की अहम बैठकःजो जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक नयी सियासी पारी को लेकर आरसीपी सिंह ने अपने कुछ खास लोगों के साथ गांव मुस्तफापुर में अहम बैठक की और आगे की रणनीतियों की चर्चा की. इसको लेकर आरसीपी सिंह ने फोन पर बातचीत में कोई स्पष्ट जानकारी तो नहीं साझा की, लेकिन इतना जरूर कहा कि "आगे की जो भी रणनीति होगी आप लोगों को पता चल जाएगी"
15 जुलाई से पटना शिफ्ट होने की चर्चाःदरअसल आरसीपी सिंह इन दिनों अपने गांव नालंदा जिले के मुस्तफापुर में ही रह रहे हैं, लेकिन कहा जा रहा है कि 15 जुलाई यानी सोमवार को वो पटना शिफ्ट करेंगे.आरसीपी सिंह के नजदीकियों से ये जानकारी मिली है कि आरसीपी सिंह ने पटना में दो फ्लैट लिए हैं. एक में खुद रहेंगे और दूसरे में अपना कार्यालय खोलेंगे.15 जुलाई को ही नए फ्लैट में पूजा पाठ करेंगे और उसके बाद आगे की राजनीति शुरू कर देंगे.
पूरे बिहार के भ्रमण की तैयारीःआरसीपी सिंह के खास लोगों में से एक और बीजेपी पटना ग्रामीण के प्रभारी बिशन सिंह बिट्टू ने फोन पर बातचीत में कहा कि "हमारे नेता पूरे बिहार का भ्रमण करेंगे और अपने चाहने वाले लोगों से मुलाकात करेंगे. फिर बातचीत के बाद आगे की रणनीति तय करेंगे. अभी तो हम लोग बीजेपी में हैं लेकिन हमारे नेता जनता के बीच अपनी बात जाकर रखेंगे."
बीजेपी में नहीं मिली बड़ी जिम्मेदारीःवैसे तो आरसीपी सिंह इन दिनों बीजेपी में हैं, लेकिन राजनीति में उनकी कहीं कोई सक्रियता दिख नहीं रही है. जेडीयू छोड़कर बीजेपी ज्वाइन करने के बाद उन्हें बड़ी जिम्मेदारी की आस थी, लेकिन नीतीश के एक बार फिर NDA में आने के बाद ये संभावना पूरी तरह खत्म हो गयी.
जेडीयू में लौटना चाहते थे आरसीपीःलोकसभा चुनाव के दौरान भी आरसीपी सिंह न तो चुनाव प्रचार करते देखे गये ना ही किसी अन्य गतिविधि में नजर आए. जेडीयू सूत्रों से जानकारी मिल रही थी कि आरसीपी सिंह भी फिर से जेडीयू में लौटना चाहते थे. इसको लेकर वो नीतीश कुमार से संपर्क करने की लगातार कोशिश भी करते रहे लेकिन नीतीश कुमार ने आरसीपी सिंह से पूरी तरह मुंह मोड़ लिया.
मनीष वर्मा के रूप में नया विकल्प तैयारःइस बीच सीएम नीतीश कुमार ने आरसीपी सिंह का विकल्प भी तैयार कर लिया है. आईएएस अधिकारी रहे मनीष वर्मा को जदयू में शामिल कर राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी दे दी. ऐसे में आरसीपी सिंह की जेडीयू में री-एंट्री के दरवाजे पूरी तरह बंद हो चुके हैं.इसके बाद ही आरसीपी सिंह ने नयी पार्टी बनाने की तैयारी शुरू कर दी है.