पटना: राजधानी पटना में आए दिन आपराधिक घटना को अंजाम दिया जा रहा है. उसी कड़ी में एक बड़ी खबर सामने आयी है, जहां एक बार फिर अपराधियों का बेखौफ चेहरा देखने को मिला है. शहर के कंकड़बाग थाना क्षेत्र में मेदांता अस्पताल के गेट नंबर 4 के पास बेलफोर्ट होटल के समीप एक कार से दो लड़कों का चाकू के बल पर अपहरण किया गया. इसके बाद से इलाके में अफरा तफरी मच गई.
दोनों युवक सकुशल बरामद: वहीं, स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम का गठन किया गया और गाड़ी का पीछा करते हुए अगमकुआं थाना क्षेत्र से गाड़ी को बरामद किया. वहीं, पुलिस ने दोनों युवक को भी सकुशल बरामद कर लिया.
8 लाख की फिरौती की मांग:बताया जा रहा है कि इन अपराधियों को अगमकुआं थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी के पास से पुलिस ने घेराबंदी कर कब्जे में लिया है. वहीं, इस मामले में 6 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. अपराधियों द्वारा 8 लाख की फिरौती की मांग भी की गई थी, जिसके बाद पीड़ित ने लिखित शिकायत दर्ज कराया है. गिरफ्तार अपराधियों का अपराधिक इतिहास है, जिसकी जानकारी पुलिस जुटा रही है. यह सभी अपराधी बिहार के विभिन्न जिलों के रहने वाले हैं.