कोरिया : जिले के पटना सीएचसी में शुक्रवार को दर्द निवारक इंजेक्शन दिए जाने के बाद महिला की हालत बिगड़ गई। उसके शरीर पर फफोले निकल आए। पूरे शरीर में जलन होने लगा। शुक्रवार रात जिला अस्पताल बैकुंठपुर में महिला की मौत हो गई. महिला को लगाए गए इंजेक्शन की पूरी खेप अस्पतालों से वापस मांगा ली गई है.
इंजेक्शन देने के बाद बिगड़ी महिला की हालत : जानकारी के मुताबिक, पटना निवासी तारा बाई (55) को बीमार होने पर शुक्रवार को पटना सीएचसी इलाज के लिए भर्ती कराया गया. उसे पैरों में ज्यादा दर्द होने के कारण दर्द निवारक इंजेक्शन दिया गया. इंजेक्शन देने के कुछ देर बाद ही उसके शरीर पर फफोले निकल आए और महिला जलन से बेचैन हो गई. महिला की हालत देखकर उसे जिला अस्पताल बैकुंठपुर रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल बैकुंठपुर में महिला का इलाज किया जा रहा था. इस बीच रात करीब 8 बजे महिला की मौत हो गई.
महिला के मौत के बाद परिजनों ने हंगामा : जिला अस्पताल बैकुंठपुर में महिला के मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया. परिजनों कहना है कि, महिला को कोई बीमारी नहीं थी. वह पैर में दर्द के कारण परेशान थी. इंजेक्शन लगाने के बाद रिएक्शन से महिला की मौत हुई है. मृतिका तारा बाई पहले भी दर्द से राहत के लिए इंजेक्शन लेती थी. इसके अलावा उसे कोई परेशानी नहीं थी.