पटना: राजधानी पटना में एक डॉक्टर का घर के किचन में शव मिला है. पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है. घटना दीघा थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर की है. मंगलवार दोपहर IGIMS के रेडियोलॉजिस्ट के डॉक्टर आर्यन कुमार की लाश उसके घर के किचन से मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.
पटना IGIMS के डॉक्टर ने की आत्महत्या: दरअसल पटना के आईजीआईएमएस में रेडियोलॉजी पार्ट 2 में पढ़ने वाले स्टूडेंट आर्यन कुमार ने अपने ही घर में अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. आर्यन कुमार आईजीआईएमएस स्थित राजा बाजार में किराए के मकान में रहते थे. हालांकि उनके माता-पिता दीघा थाना क्षेत्र स्थित शिवाजी नगर वाले घर पर रहते थे. सोमवार को उनके माता-पिता अपने पैतृक गांव सुपौल गए थे.
दोस्तों का फोन नहीं किया रिसिव: बताया जाता है कि मृतक डॉक्टर आर्यन कुमार राजा बाजार स्थित किराए के मकान से 10 बजे रात में अपने दीघा वाले घर पर गए थे. जिसके बाद सुबह में उनके दोस्तों ने तथा परिजनों ने फोन किया जब फोन नहीं उठा. तब उन्हीं के मकान में रहने वाले किराएदार को फोन किया. जब किरायेदार ने दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा काफी देर तक नहीं खुला.
किचन से मिला डॉक्टर का शव:इसके बाद कई दोस्त भी मौके पर पहुंचकर दरवाजा को खोला गया तो देखा गया कि शव किचन में पड़ा हुआ है. लॉ एंड और डीएसपी दिनेश कुमार पांडे ने बताया कि आज मंगलवार को दीघा थाने की पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक के द्वारा आत्महत्या कर लिया है.