पटनाः रक्षाबंधन के मौके पर बिहार सरकार के परिवहन विभाग ने पटना की बहनों को खास सौगात दी है. विभाग ने 19 अगस्त सोमवार को पटना की सिटी बस सेवा में सभी महिलाओं के लिए फ्री सफर की सौगात दी हैं ताकि वे आराम से अपने भाइयों के घर पहुंच कर उन्हें राखीबांध सकें. फ्री सफर की ये सुविधा सभी वर्ग के महिलाओं के लिए लागू होगा.
रूट और टाइमिंग भी जान लीजिए ! : जानकारी के मुताबिक 19 अगस्त के दिन सुबह 6 बजे से लेकर रात के 9.30 बजे तक पटना की महिलाओं को बसों में फ्री सफर की सुविधा दी गयी है. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की पटना नगर बस सेवा के मार्ग संख्या 111, 111A, 222, 444, 555, 666, 888, 888A 100, 200, 999 एवं पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से परिचालित बसों में निः शुल्क यात्रा की जा सकती है. इन बसों में यात्रा करने वाली महिलाओं-छात्राओं को टिकट के लिए एक पैसा भी नहीं देना पड़ेगा.
65 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए रिजर्वः 19 अगस्त को फ्री सफर में महिलाओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए सभी बसों में उस दिन 65 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए रिजर्व की गयी हैं. इसके अलावा बसों में सीसीटीवी कैमरों के साथ-साथ जरूरी सुविधाएं प्रदान की गयी हैं ताकि महिलाओं सुरक्षित रूप से सफर कर सकें.
"बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से फिलहाल पटना में 135 सिटी सर्विस बसें चलाई जा रही हैं. इसमें 25 इलेक्ट्रिक और बाकी सीएनएजी बस हैं. रक्षाबंधन के दिन महिलाओं और छात्राओं के लिए इन सभी बसों में रक्षाबंधन के दिन बस सेवा पूरी तरह फ्री रहेगी."-संजय कुमार अग्रवाल, परिवहन सचिव