पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राजधानी दिल्ली के पूसा स्थित राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान संस्थान से 'सशक्त नारी-विकसित भारत' कार्यक्रम को संबोधित किया. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री का सम्बोधन सुनने के लिए बिहार के अलग-अलग जिलों से जीविका दीदियों को आमंत्रित किया गया था. इस कार्यक्रम का लाइव स्ट्रीम पटना जिला समाहरणालय स्थित हिन्दी भवन में एनआईसी के माध्यम से हुआ था.
स्वयं सहायता समूह से मिल रही मदद:इस दौरान जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका दीदियां, जीविका कर्मी तथा अन्य अधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री का अभिभाषण को सुना और महिलाएं किस तरह से पिछले कुछ सालों में स्वयं सहायता समूह की मदद से प्रगति पथ पर अग्रसर है, इन बातों को भी जाना.
सहयोग करने का भरोसा दिलाया:इस दौरान समाहरणालय में जीविका के 15 लखपति दीदियों को पटना जिलाधिकारी कपिल अशोक द्वारा सम्मान पत्र देकर उन्हें प्रोत्साहित भी किया गया. इस दौरान अनुभव साझा करते हुए दीदियों ने कहा कि उनकी महीने की औसत आमदनी 15 से 20 हजार रुपये हो जाती है. इस दौरान जिलाधिकारी ने जीविका दीदियों के साथ संवाद किया एवं सरकारी विभागों के माध्यम से हर संभव सहयोग करने का भी भरोसा दिलाया.