बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'घड़ियाली आंसू बहाने का खेल बंद कीजिए, अब न्याय का वक्त है' NEET पेपर लीक को लेकर डिप्टी सीएम ने फिर किया तेजस्वी पर वार - NEET PAPER LEAK - NEET PAPER LEAK

VIJAY SINHA ATTACKS TEJASHWI: बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने NEET पेपर लीक मामले में एक बार फिर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. विजय सिन्हा ने कहा कि 4 दिन बीत गये, आखिर तेजस्वी मौन क्यों हैं, पढ़िये पूरी खबर

विजय कुमार सिन्हा
विजय कुमार सिन्हा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 22, 2024, 4:20 PM IST

विजय सिन्हा का तेजस्वी पर निशाना (ETV BHARAT)

पटनाःNEET पेपर लीक के मामले पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. इस मामले को लेकर सियासी दल लगातार एक-दूसरे पर वार-पलटवार कर रहे हैं. डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने एक बार फिर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 4 दिनों के बाद भी तेजस्वी यादव ने प्रीतम और सिकंदर को लेकर कुछ नहीं बोला है.

'तेजस्वी को देना चाहिए जवाब': डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि आखिर तेजस्वी मौन क्यों हैं ? बताएं, नहीं संबंध हैं तो कहें कि मेरा संबंध नहीं है. प्रीतम मेरा पीएस नहीं है. सिकंदर मेरे घर आता-जाता नहीं था. जब लालू प्रसाद रांची में जेल में बंद थे तो सिकंदर सेवादार का काम करता था. इन सब बातों का जवाब तेजस्वी को देना चाहिए.

"प्रीतम कुमार ने NHAI का गेस्ट हाउस क्यों बुक किया था ? लालू का सेवादार रहा सिकंदर जब रांची में जल संसाधन विभाग से पटना आया तो कैसे उसे नगर विकास विभाग का जिम्मा सौंप दिया गया जब तेजस्वी डिप्टी सीएम थे और नगर विकास मंत्रालय उनके पास था. इन सब बातों को लेकर तेजस्वी जवाब क्यों नहीं दे रहे हैं."विजय कुमार सिन्हा, डिप्टी सीएम

'घड़ियासी आंसू बहाने का खेल बंद करें': विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि "बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कब तक करते रहेंगे ? ये घड़ियाली आंसू बहाने का खेल बंद कीजिए, अब जजमेंट और न्याय का वक्त है.स्पष्ट करिये ! ये जो सफाई देते हैं कि हम जब रहते हैं तो गड़बड़ नहीं होता है. जब हम नेता प्रतिपक्ष थे सिपाही भर्ती के मामले में क्या खेल हुआ था ?"

मनोज झा पर भी साधा निशानाः डिप्टी सीएम ने बिना नाम लिए आरजेडी सांसद मनोज सिन्हा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि "जांच की प्रक्रिया चल रही है. हमारे विभाग से संबंधित जो विषय था उसके बारे में हमने बताया लेकिन आरजेडी में कुछ विद्वान लोग हैं जो पद के लिए पैर पकड़ते हैं और उन्माद पैदा करते हैं और सही जवाब नहीं देते हैं."

'तस्वीर तो कोई खिंचवा सकता है': NEET पेपर लीक के एक आरोपी की बीजेपी नेता के साथ तस्वीर सामने आने के सवाल पर विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि "तस्वीर तो कोई भी किसी के साथ खिंचवा सकता है. आज कल सोशल मीडिया का जमाना है. अगर इस मामले में आरजेडी के पास कोई प्रमाण हो तो सामने पेश करे."

ईओयू ने शिक्षा मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपीः इस बीच बिहार में NEET पेपर लीक की जांच कर रही ईओयू की टीम ने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को 21 जून तक हुई जांच की रिपोर्ट सौंप दी है. रिपोर्ट में सबूतों और लीक से जुड़े तथ्यों के साथ-साथ गिरफ्तार किए गये आरोपियों के पेपर लीक वाले इकबालिया बयान भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंःनीट पेपर लीक कांड का मुंगेर कनेक्शन, गिरफ्तार सेटर अमित आनंद के ननिहाल पहुंची पटना पुलिस - NEET paper leak case

चौथी पास ट्रैक्टर चालक कैसे बन गया नीट पेपर लीक के मास्टर माइंड का ड्राइवर? गिरफ्तारी के बाद गांव के लोग परेशान - NEET Paper Leak

नीट पेपर लीक केस के आरोपी अमित आनंद के साथ सम्राट चौधरी की फोटो वायरल, डिप्टी सीएम ने दी ये सफाई - NEET Paper Leak Case

ABOUT THE AUTHOR

...view details