पटनाःतमिलनाडु के मंत्री एसएस शिवशंकर के भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाने के बाद देश की सियासत गरमा गयी है. इस बयान को लेकर अब केंद्रीय मंत्री और एलजेपीआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पलटवार किया है. चिराग पासवान ने कहा कि डीएमके वाले सनातन को खत्म करने की साजिश कर रहे हैं.
'इंडी गठबंधन को देना चाहिए जवाब':चिराग पासवान ने कहा कि डीएमके के नेता तो निरंतरता में सनातन के खिलाफ बयान देते ही आए हैं. ये लोग सनातन को डेंगू-मलेरिया कहनेवाले लोग हैं. ये लोग सनातन को समाप्त करने की बात कहनेवाले लोग हैं. अब ये प्रभु श्रीराम के अस्तित्व पर सवाल उठा रहे हैं.
" मेरा सवाल तो उनके घटक दलों से हैं न. जो लोग इनके साथ बैठते हैं. भई ! राहुलजी बताएं न, भारत की संसद में जब वो लहरा-लहरा कर भगवान महादेव की वो तस्वीर दिखा रहे थे. अब जवाब दें कि जब प्रभु श्रीराम के अस्तित्व पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं तो सहयोगी के नाते इनलोगों की सच क्या ?"-चिराग पासवान, केंद्रीय मंत्री