बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'राजनीति जगत के भ्रष्टतम व्यक्ति हैं लालू यादव'.. BJP का राजद सुप्रीमो पर निशाना - BJP ON LALU - BJP ON LALU

रेलवे को बेचनेवाले लालू की सोशल मीडिया पोस्ट पर बीजेपी नेताओं ने वार किया है और उन्हें राजनीति का भ्रष्टतम व्यक्ति करार दिया है...

लालू की पोस्ट पर बीजेपी का पलटवार
लालू की पोस्ट पर बीजेपी का पलटवार (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 6, 2024, 4:27 PM IST

पटनाः 'लैंड फॉर जॉब' मामले को लेकर दिल्ली में ईडी के स्पेशल राउज ऐवन्यू कोर्ट में लालू एंड फैमिलीकी पेशी से एक दिन पहले बिहार का सियासी पारा हाई हो गया है. लालू प्रसाद ने सुबह-सुबह अपने सोशल मीडिया अकाउंट X के जरिये केंद्र पर वार किया और रेलवे को बेचने का आरोप लगाया तो लालू की पोस्ट पर भड़के बीजेपी नेताओं ने उन्हें राजनीति के सबसे भ्रष्टतम नेता के खिताब से नवाज दिया.

'राजनीति के भ्रष्टतम व्यक्ति':लालू की पोस्ट पर पलटवार करते हुए बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि श्रीमान लालू प्रसाद राजनीति के सबसे भ्रष्टतम व्यक्ति हैं. लालू प्रसाद वह व्यक्ति है जिसने रेलवे के अंदर नियुक्ति घोटाला करके अपने पूरे परिवार को बेल पर लाकर खड़ा कर दिया है.

लालू की पोस्ट पर भड़के बीजेपी नेता (ETV BHARAT)

"आज रेलवे के अंदर जितना तकनीक का विकास हुआ है, उससे यात्रियों की सुरक्षा बढ़ी है. पुरानी जर्जर पटरियों को बदला गया है और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में भ्रष्टाचार मुक्त वातावरण बनाने का प्रयास हुआ है. एक सजायाफ्ता भ्रष्टाचारी उपदेश दे तो समझ लीजिए कि उसके मन के अंदर भय है. भ्रष्टाचार पर कार्रवाई को लेकर खौफ है."विजय कुमार सिन्हा, डिप्टी सीएम, बिहार

विजय कुमार सिन्हा, डिप्टी सीएम (ETV BHARAT)

सम्राट चौधरी ने भी बोला हमलाः वहीं अक्सर लालू परिवार को अपने निशाने पर लेनेवाले डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी लालू की पोस्ट पर जोरदार पलटवार किया. सम्राट चौधरी ने कहा कि देश में किसी रेल मंत्री ने पहली बार रेलवे की संपत्ति बेचने की शुरुआत की तो उसका नाम है लालू प्रसाद.

"लालू प्रसाद ने रांची में रेलवे की संपत्ति बेची, पटना में रेलवे की संपत्ति बेची. लालू प्रसाद देश के पहले ऐसे रेल मंत्री हैं जिन्होंने रेलवे की संपत्ति बेचने की शुरुआत की थी."-सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम, बिहार

सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम (ETV BHARAT)

'रेलवे की संपत्ति बेचकर भर लिया अपना घर': बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने भी लालू पर हमला किया. मंगल पांडेय ने कहा कि जिस व्यक्ति ने रेलवे की जमीन को बेचकर अपनी अकूत संपत्ति बनाई. जिसके ऊपर रेलवे की संपत्ति बेचकर परिवार के लिए संपत्ति जमा करने के मामले चल रहे हैं. पूरा परिवार बेल पर है. उस व्यक्ति के ऐसे किसी बयान का कोई मतलब नहीं है.

" जिस व्यक्ति ने रेलवे मंत्री रहते रेलवे की संपत्ति बढ़ाने की बजाय अपनी संपत्ति बढ़ाने का प्रयास किया, उससे समझा जा सकता है वो उस वक्त कैसे थे? आज जो वो बयान दे रहे हैं यदि यही सोचे होते वक्त तो ऐसी गलतियां नहीं किए होते."-मंगल पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री, बिहार

मंगल पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री (ETV BHARAT)

लालू ने सोशल मीडिया के जरिये किया वारःदरअसल लालू प्रसाद ने रविवार की सुबह सोशल मीडिया पर पोस्ट कर केंद्र सरकार पर रेलवे को बचने का आरोप लगाया था. लालू ने एक्स पर लिखा कि 10 बरसों में मोदी की एनडीए सरकार ने रेल का किराया बढ़ा दिया. प्लेटफार्म टिकट का दाम भी बढ़ा दिया. स्टेशन बेच दिए और जनरल बोगियां घटा दी. बुजुर्गों को मिलने वाला लाभ तक खत्म कर दिया है. फिर भी कहते है रेलवे घाटे में है. अब ये कहीं रेल की पटरियां ना बेच दें.

ये भी पढ़ेंः'अब ये कहीं रेल की पटरियां ना बेच दें', रेलवे घाटे को लेकर केंद्र पर भड़के लालू यादव - Lalu Prasad Yadav

आज दिल्ली जाएंगे लालू यादव, 7 अक्टूबर को तेजस्वी और तेजप्रताप के साथ कोर्ट में होंगे पेश - Land For Job Scam

ABOUT THE AUTHOR

...view details