पटनाः मंगलवार का दिन बिहार के लिए बेहद ही मंगलमय साबित हुआ जब केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी 3.0 का पहला बजट पेश करते हुए बिहार के लिए कई अहम घोषणाएं कीं. केंद्र सरकार की इन घोषणाओं को लेकर बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिशन ने केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया और कहा इस बजट से बिहार अगले 5 सालों में विकास की नयी इबारत लिखेगा.
'बजट का करीब 10 फीसदी हिस्सा बिहार के नाम':केंद्रीय बजट को लेकर ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिशेन के पूर्व अध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने कहा कि "इस बजट में बिहार पर विशेष ध्यान दिया गया है. बिहार राज्य इंडस्ट्रीज एसोसिएशन पूरे बजट पर नजर बनाए हुए था. अभी तक के जितने भी बजट पेश हुए हैं, उन सभी बजट में आज का बजट बिहार के लिए कई सौगात लेकर आया है."
"बजट में जितनी राशि पूरे देश के लिए रखी गयी उसका साढ़े नौ से 10% सिर्फ बिहार को दिया गया है.कई मद में लगभग 1 लाख करोड़ रुपए बिहार के लिए 2024 -25 की बजट में दिया गया है. अगर बिहार सरकार इस पर सही ढंग से काम करेगी तो बिहार निश्चित रूप से तरक्की करेगा." -अरुण अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष, बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन
'बिहार सरकार दिखाए इच्छाशक्ति': वहीं बजट को लेकर बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सदस्य महेश जालान ने कहा कि "टैक्स में बदलाव किया गया है. मध्यमवर्गीय परिवारों पर इसका बोझ कम पड़ेगा. इसके अलावा पटना से पूर्णिया हाईवे एक्सप्रेसवे की सौगात दी गयी है. 2400 मेगा वाट का पावर प्लांट दिया गया, मेडिकल कॉलेज, नये एयरपोर्ट, पर्यटन बढ़ावा के लिए कॉरिडोर का विकास होगा. यह जो बजट आया यह बिहार के परिपेक्ष्य में काफी अच्छा है. बिहार सरकार इच्छा शक्ति दिखाए तो तो बिहार तरक्की करेगा."
'बिहार की जनता की भावनाओं के अनुरूप है बजट':बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रामलाल खेतान ने कहा कि "बिहार की 14 करोड़ जनता के भावनाओं को ध्यान में रखते हुए यह बजट पेश किया गया है. बिहार आने वाले समय में प्रगति की ओर बढ़ेगा."