बिहार

bihar

ETV Bharat / state

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, पटना जंक्शन से चलने वाली ये ट्रेनें कैंसिल, 45 दिन तक रफ्तार पर ब्रेक - PATNA JUNCTION TRAINS CANCELLED

कोहरे के कारण पटना जंक्शन से चलने वाली तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. ये ट्रेनें 45 दिनों तक निरस्त रहेंगी.

Patna Junction TRAINS CANCELLED
कोहरे के कारण तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेन रद्द (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 9, 2025, 4:59 PM IST

पटना:कोहरे की मार लगातार रेल परिचालन और हवाई परिचालन पर देखने को मिल रही है. पटना जंक्शन से चलने वाली तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेन को 15 जनवरी से 28 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है.

कोहरे के कारण तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेन रद्द: अहमदाबाद पटना स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन के साथ-साथ पटना अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन को भी रद्द किया गया है. इसका परिचालन 28 फरवरी तक रद्द रहेगा. कोहरे के कारण अभी भी राजधानी एक्सप्रेस संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस हावड़ा दानापुर एक्सप्रेस ब्रह्मपुत्र मेल मगध एक्सप्रेस के साथ-साथ कई ट्रेनें विलंब से परिचालित की जा रही है.

"कोहरे का असर लंबी दूरी के ट्रेन पर काफी पड़ रहा है. यही कारण है कि ट्रेन काफी विलंब हो रहे हैं."-सरस्वती चंद्र, पीआरओ, पूर्व मध्य रेलवे

कई ट्रेनों का विलंब से परिचालन:बुधवार को भी कोहरे के कारण संपूर्ण क्रांति और राजधानी एक्सप्रेस आधा घंटा से ज्यादा लेट से पटना जंक्शन से दिल्ली के लिए रवाना हुई. वहीं ब्रह्मपुत्र मेल चार घंटे, मगध एक्सप्रेस 5 घंटे लेट पहुंची है. उधर बुधवार को सुबह में कुहासा छाया था लेकिन 9:30 के बाद विजिबिलिटी 1000 मीटर हो गई.

कोहरे का विमानों पर भी असर: वहीं दिल्ली से पटना आने वाली स्पाइसजेट की विमान ढाई घंटे लेट से पटना एयरपोर्ट पर पहुंची. अन्य तीन जोड़ी विमान भी देर से आए.

चार से पांच घंटे लेट हैं ट्रेनें:पाटलिपुत्र स्टेशन से भी चलने वाली लंबी दूरी की कई ट्रेनें लगातार देरी से चल रही है. पटना चेन्नई एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र मुंबई जाने वाले एक्सप्रेस की बात करें तो ट्रेनें 4 घंटे विलंब से पाटलिपुत्र स्टेशन से रवाना हुई हैं.

रेल यात्री परेशान: निश्चित तौर पर सभी ट्रेनों पर कोहरे की मार देखने को मिल रही है और यही कारण है कि रेल सफर करने वाले यात्री काफी परेशान नजर आ रहे हैं.

क्या कहता है मौसम विभाग: कुल मिलाकर देखें तो मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार कोहरे की स्थिति जनवरी के अंतिम सप्ताह तक बनी रहेगी. ऐसे में रेल परिचालन और हवाई परिचालन पर इसका असर बुरी तरह देखने को मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details