उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मरीजों को राहत: दवा के नुकसान करते ही घुमाएं ये नंबर, साइड इफेक्ट की पूरी जानकारी झट से मिल जाएगी - Trauma Center bhu - TRAUMA CENTER BHU

देशभर में इन दिनों कोविशील्ड वैक्सीन के साइड इफेक्ट को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. वहीं, इसी बीच काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के ट्रॉमा सेंटर में मरीजों को दवाओं के साइड इफेक्ट की जानकारी दी जाएगी. इसके लिए दवा वितरण केंद्र के पास ड्रग इंफोर्मेशन कियॉस्क मशीन लगाई गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 4, 2024, 7:05 AM IST

वाराणसी:देशभर में इस समय कोविशील्ड वैक्सीन को लेकर डर का माहौल है. सोशल मीडिया पर लोग इसको लेकर मीम्स बना रहे हैं. वहीं, इसी बीच काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के ट्रॉमा सेंटर में मरीजों को दवाओं के साइड इफेक्ट की जानकारी दी जाएगी. इसके लिए दवा वितरण केंद्र के पास ड्रग इंफोर्मेशन कियॉस्क मशीन लगाई गई है. इस मशीन के माध्यम से दवा खरीदने वालों को दवा के बारे में जानकारी मैसेज के माध्यम से मिल जाएगी. साथ ही खरीदी गई दवा के साइड इफेक्ट के बारे में भी सूचनाएं मिलेगी. यहीं नहीं एक सप्ताह के अंदर लोगों को इस सुविधा का लाभ मिलने लगेगा.

बता दें कि, दवाओं को खरीदने के बाद लोगों को इस बात की भी चिंता रहती है, कि कौन सी दवा के क्या नुकसान हो सकते हैं. कुछ मरीज ऐसे होते हैं, जिन्हें कुछ दवाओं की एलर्जी होती है. ऐसे में उन्हें इसके बारे में जानकारी होना जरूरी होता है. वहीं, वैक्सीन को लेकर चल रही खबरों के बीच लोगों में दवा के साइड इफेक्ट्स को लेकर डर बढ़ा है. हालांकि, इसको लेकर कई डॉक्टर्स ने अपनी-अपनी राय भी दी है. इसी बीच बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में अब दवा देने के साथ ही उसके साइड इफेक्ट्स से आमजन को रूबरू किया जाएगा.

इसे भी पढ़े-Research In Eye Treatment : टीबी मरीजों की नहीं जाएगी आंखों की रोशनी, यह दवा बनी संजीवनी

मरीजों का दर्ज होगा मोबाइल नंबर, ये है प्रक्रिया:बताते चलें कि, लगाई गई मशीन के माध्यम से दवा खरीदने वालो को सीधा मैसेज मिल जाएगा. इसके साथ ही एक टोल-फ्री नंबर भी मिलेगा, जिस पर किसी भी तरह के साइड इफेक्ट दिखने पर फोन कर मदद ली जा सकेगी. दवा खाने से किसी भी तरह की दिक्कत होती है, तो उसकी शिकायत की जा सकेगी. अस्पताल के दवा वितरण केंद्र से जब मरीज दवा लेंगे, तो उनका मोबाइल नंबर दर्ज कर लिया जाएगा. इसके बाद उन्हें जानकारी मैसेज से भेजी जाएगी. ट्रॉमा सेंटर प्रभारी डाक्टर सौरभ सिंह कहते हैं, कि एक सप्ताह में ये सुविधा लोगों को मिलना शुरू हो जाएगी.

जारी किया गया टोल-फ्री नंबर:विश्वविद्यालय परिसर में स्थित सर सुंदरलाल अस्पताल और ट्रामा सेंटर की ओपीडी की पर्ची पर दवाओं के साइड इफेक्ट की शिकायत करने और जानकारी लेने के लिए टोल-फ्री नंबर दिया गया है. 1800-180-3024 पर फोन कर मरीज अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं, या फिर साइड इफेक्ट के बारे में जानकारी दे सकते हैं. बता दें, कि ट्रॉमा सेंटर में रोजाना लगभग 400 मरीज आते हैं. ऐसे में बड़ी मात्रा में लोग दवाइयां लेकर जाते हैं. कभी-कभी लोगों को दवाओं से साइड इफेक्ट होता है, जिसकी शिकायत के लिए उन्हें कोई तरीका नहीं मिला पाता है. अब यह सुविधा उपलब्ध रहेगी.

यह भी पढ़े-IIT कानपुर की Research: तैयार होगी ऐसी दवा जो घटाएगी कोलेस्ट्रॉल, कोई साइड इफेक्ट भी नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details