नई दिल्लीःसर गंगाराम अस्पताल में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. 26 साल के एक व्यक्ति ने कुछ दिनों के अंदर 39 सिक्के और 37 चुंबक के टुकड़े निगल लिए. डॉक्टरों ने सर्जरी कर मरीज का पेट खोला और सारे सिक्के निकाले गए. इस दौरान एक रुपये, दो रुपये और पांच रुपये के कुल 39 सिक्के मरीज के पेट से बाहर निकाले गए. मरीज ने अलग-अलग आकार के 37 चुंबक भी निगल रखे थे. इन्हें भी सर्जरी कर बाहर निकाला गया.
अस्पताल के लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉक्टर तरुण मित्तल ने बताया कि सर्जरी के बाद मरीज का पेट स्कैन किया और पाया कि सभी सिक्के और बाहरी चुंबक को निकाल दिया गया है. मरीज को उपचार के सात दिन बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
ये भी पढ़ें: सोनिया गांधी को अस्पताल से छुट्टी मिली, आराम करने की दी गई सलाह
मरीज के रिश्तेदारों ने बताया कि वह मानसिक रोगी है और उसे सिक्के खाने की आदत है. कुछ दिन बाद जब मरीज के पेट में तेज दर्द हुआ तो वे उसे लेकर सर गंगाराम अस्पताल पहुंचे. डॉक्टर तरुण मित्तल ने बताया कि मरीज को जब अस्पताल लाया गया तो परिजन साथ में उसका एक एक्सरे लेकर आए थे, जिसमें सिक्के जैसी चीजें दिख रही थीं. इसके बाद मरीज के पेट का सीटी स्कैन किया गया जिसमें सिक्कों और चुंबक के भारी बोझ के कारण आंत में रुकावट देखी गई. मरीज को तुरंत सर्जरी के लिए तैयार किया गया. सर्जरी के दौरान पता चला कि चुंबक और सिक्के छोटी आंत में दो अलग-अलग लूपों में मौजूद थे.