धनबादः इलाज के दौरान मरीज की हुई मौत के बाद एक निजी अस्पताल में परिजनों ने जमकर हंगामा किया. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया. पुलिस शव को थाना लेकर गई है.
कतरास स्थित चौधरी नर्सिंग होम में जोगीडीह की रहने वाली 30 वर्षीय महिला कांता देवी को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. उसे पथरी की शिकायत थी. कांता देवी के पति अमित चौहान पटना के रहने वाले हैं. कांता देवी का कतरास के जोगीडीह में मायका है. पति अमित चौहान का कहना है कि उसकी पत्नी का अस्पताल में डॉक्टर ने पथरी का ऑपरेशन किया. ऑपरेशन के बाद अस्पताल के डॉक्टर मरीज को एंबुलेंस में डाल कर ले जा रहे थे. पूछने पर बताया गया कि निजी अस्पताल असर्फी ले जा रहे हैं. मरीज की हालत नाजुक है.
पति का कहना है कि जब उसकी पत्नी की हालात नाजुक हो गई थी तो इस बात की जानकारी पहले मुझे दी जानी चाहिए थी, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने इस बात की जानकारी पहले नहीं दी. मरीज को असर्फी अस्तपाल ले जाने के बाद रेफर कर दिया गया. जिसके बाद उसे दुर्गापुर मिशन अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों द्वारा कहा गया कि गलत इलाज के कारण मरीज की स्थिति गंभीर हो गई है और अंततः मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई.
उसके बाद परिजन मरीज के शव को लेकर धनबाद कतरास स्थित चौधरी नर्सिंग होम पहुंचे. शव को रख मरीज के परिजन हंगामा करने लगे. काफी देर तक हंगामा होता रहा. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद हंगामा को शांत कराया. उसके बाद पुलिस शव को थाना ले गई. परिजनों के द्वारा पुलिस को कोई लिखित शिकायत नही दी गई. परिजन शव को ले जा चुके हैं. वहीं अस्पताल प्रबंधन ने इलाज में लापरवाही से इनकार किया है.