दुर्ग: जिले के एक निजी अस्पताल में एक शख्स अपने पिता का इलाज कराने पहुंचा था. हालांकि हालात में सुधार न होने पर वो अपने पिता को दूसरे अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहा था. इस बीच निजी अस्पताल से डिस्चार्ज कराने के दौरान शख्स की अस्पताल स्टाफ से झड़प हो गई. 12 बजे शख्स अपने पिता को नागपुर ले जाने वाला था. युवक का आरोप है कि निजी अस्पताल की तरफ से लेट लतीफी होती रही. जिसके कारण वह हंगामा करने पर मजबूर हो गया. शख्स ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
जानिए क्या है पूरा मामला:दरअसल, ये पूरा मामला दुर्ग जिला के जवाहर नगर स्थित निजी अस्पताल का है. यहां राजनांदगांव निवासी राकेश यादव के पिता गणेश यादव की किडनी की बीमारी का इलाज 10 दिन से चल रहा था. जांच के बाद राकेश के पिता गणेश यादव को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. स्थिति में सुधार न होने पर डॉक्टर ने प्लेटलेट कम होने की बात कही. इसके बाद मरीज को प्लेटलेट चढ़ाया गया. हालांकि मरीज की हालात में कोई सुधार न होने पर डॉक्टर ने मरीज के बेटे से कहा कि आपके पिता की अंतिम स्थिति है. घरवालों को बुला लिजिए.