मेरठ:जिले के कंकरखेड़ा में प्रार्थना सभा के बहाने धर्म परिवर्तन के आरोपी पादरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 20 अक्तूबर को भाजपा नेता ओर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था. कहा था कि आरोपी पादरी ने 300 हिंदू परिवारों का धर्म परिवर्तन कर क्रिश्चियन बना दिया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी बीजू से पूछताछ की थी. अब पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
कंकरखेड़ा में रोहटा रोड स्थित तेज विहार कॉलोनी निवासी बजरंग दल के कार्यकर्ता सर्वेश उपाध्याय ने 20 अक्तूबर को थाने में तहरीर दी थी. पुलिस को बताया था कि विकास एन्क्लेव में एक मकान किराए पर लेकर हर रविवार को धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. इस पर कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. पुलिस आरोपी बीजू को लेकर चौकी आई थी. दूसरी तरफ बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने चौकी पहुंचकर धर्म परिवर्तन कराने वाले आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की मांग की. बताते हैं कि पुलिस की पूछताछ में आरोपी गोलमोल जवाब देता रहा.