बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में भीषण गर्मी में ट्रेन का सफर बना मुसीबत, 10 से 12 घंटा लेट चल रही कई ट्रेन - Indian Railways - INDIAN RAILWAYS

Train Delay In Patna: बिहार में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेल ने कई स्पेशल ट्रेन चलाई है. इस गर्मी के मौसम में यात्रियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए ये फैसला किया गया है. वहीं लगातार ट्रेनों के लेट होने से यात्री इस भीषण गर्मी में काफी परेशान नजर आ रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

Scorching Heat In Patna
गर्मी में ट्रेन का सफर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 22, 2024, 1:16 PM IST

गर्मी में ट्रेन का सफर (ETV Bharat)

पटना:भारतीय रेल ने यात्रियों के लिए कई स्पेशल ट्रेन चलाई है, जिससे यात्रियों को कोई असुविधा न हो और वो आसानी से यात्रा कर सकें. वहीं बिहार में पर रही भीषण गर्मी में ट्रेन का सफर यात्रियों के लिए मुसीबत बन गया है. चिलचिलाती गर्मी में ट्रेन लेट होने से यात्री परेशान हैं. इन दिनों कई ट्रेन दस से बारह घंटे देरी से चल रही हैं, जिसकी वजह से यात्री परेशान हो रहे हैं.

ट्रेन से सफर करने वाले मरीजों की बढ़ी परेशानी:पटना के दानापुर स्स्टेशन पर इस गर्मी में यात्री खुले आसमान के नीचे ट्रेनों के आने का इंतजार करते नजर आए. वहीं कोई ट्रेन में हाथ वाले पंखे का इस्तेमाल कर रहा है. कोई खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर है. सबसे बुरी स्थिति तो उन यात्रियों की है जिन्हें कहीं इलाज के लिए जाना है. बच्चे भी गर्मी से परेशान है.

ट्रेन हुई 12 से 13 घंटा:तस्वीर में देख सकते हैं कि महिलाएं अपने छोटे छोटे बच्चों को किस तरह से जमीन पर लेटा हाथों से हवा कर रही है. यात्रियों का कहना है कि ट्रेनें बहुत लेट से चल रही है. कई ट्रेन तो 12 से 15 घंटा लेट है. वहीं यात्री रंजीत पासवान ने बताया कि कल से ही इंटरसिटी से जय नगर से दानापुर आए हैं. इंटरसिटी में न तो पंखा था ना ही लाइट थी. यहां आने के बाद ट्रेन 12 से 13 घंटा लेट है. प्लेटफॉर्म टिकट के भी दो घंटा बीतने के बाद टीसी द्वारा पकड़ लिया जाता है.

गर्मी में ट्रेन का सफर (ETV Bharat)

"दिल्ली जाना है 2 बजे से बैठा हूं. अभी तक ट्रेन नहीं आई है. ट्रेन छह से सात घंटा लेट है, छोटे-छोटे बच्चे हैं और काफी गर्मी है. स्स्टेशन पर कोई कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है, यहां तक कि सरकारी शौचालय में भी पैसा वसूला जा रहा है."-कुंदन सिंह, यात्री

यात्रियों ने जताई नाराजगी:बता दें कि लगातार पटना दानापुर स्टेशन पर 12 से 13 घंटा देरी से रेल गाड़ी चल रही हैं. इस को लेकर यात्रियों ने विरोध जताया है. वहीं इस भीषण गर्मी से आम जन काफी परेशानी झेल रहे हैं. जब ट्रेनों के लेट से चलने के संबंध में रेल अधिकारी से जानने की कोशिश की गई तो कोई भी अधिकारी कैमरा के सामने बोलने से बचते रहें.

पढ़ें-भारतीय रेलवे करने जा रही बड़े बदलाव, इस स्पीड से दौड़ती नजर आएंंगी अब ट्रेनें - Railways To Train Speed To 160 Kmph

ABOUT THE AUTHOR

...view details