पटना:भारतीय रेल ने यात्रियों के लिए कई स्पेशल ट्रेन चलाई है, जिससे यात्रियों को कोई असुविधा न हो और वो आसानी से यात्रा कर सकें. वहीं बिहार में पर रही भीषण गर्मी में ट्रेन का सफर यात्रियों के लिए मुसीबत बन गया है. चिलचिलाती गर्मी में ट्रेन लेट होने से यात्री परेशान हैं. इन दिनों कई ट्रेन दस से बारह घंटे देरी से चल रही हैं, जिसकी वजह से यात्री परेशान हो रहे हैं.
ट्रेन से सफर करने वाले मरीजों की बढ़ी परेशानी:पटना के दानापुर स्स्टेशन पर इस गर्मी में यात्री खुले आसमान के नीचे ट्रेनों के आने का इंतजार करते नजर आए. वहीं कोई ट्रेन में हाथ वाले पंखे का इस्तेमाल कर रहा है. कोई खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर है. सबसे बुरी स्थिति तो उन यात्रियों की है जिन्हें कहीं इलाज के लिए जाना है. बच्चे भी गर्मी से परेशान है.
ट्रेन हुई 12 से 13 घंटा:तस्वीर में देख सकते हैं कि महिलाएं अपने छोटे छोटे बच्चों को किस तरह से जमीन पर लेटा हाथों से हवा कर रही है. यात्रियों का कहना है कि ट्रेनें बहुत लेट से चल रही है. कई ट्रेन तो 12 से 15 घंटा लेट है. वहीं यात्री रंजीत पासवान ने बताया कि कल से ही इंटरसिटी से जय नगर से दानापुर आए हैं. इंटरसिटी में न तो पंखा था ना ही लाइट थी. यहां आने के बाद ट्रेन 12 से 13 घंटा लेट है. प्लेटफॉर्म टिकट के भी दो घंटा बीतने के बाद टीसी द्वारा पकड़ लिया जाता है.