जयपुर.जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दिल्ली से हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग होने का मामला सामने आया है. दरअसल फ्लाइट में बैठे एक यात्री को पैनिक अटैक हुआ, जिसके बाद फ्लाइट में मौजूद स्टाफ ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सूचना दी. मेडिकल इमरजेंसी होने के कारण फ्लाइट की जयपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग करवाई गई.
विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट यूके- 829 ने शुक्रवार सुबह दिल्ली से हैदराबाद के लिए उड़ान भरी थी. दिल्ली से उड़ान भरने के बाद फ्लाइट में बैठे एक यात्री को पैनिक अटैक आया. यात्री ने फ्लाइट में मौजूद स्टाफ को अपनी तबीयत खराब होने की जानकारी दी. फ्लाइट के स्टाफ और पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सूचना दी. फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी की अनुमति ली गई. मेडिकल इमरजेंसी होने पर जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. इसके बाद फ्लाइट से बीमार यात्री को नीचे उतार कर एंबुलेंस की सहायता से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. फ्लाइट सुबह करीब 7:28 बजे दिल्ली से हैदराबाद के लिए रवाना हुई थी. सुबह करीब 8:30 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई.