रोहतास:बिहार में भ्रष्टाचार की नई तस्वीर देखिए. बीते अगस्त को अररिया में पुल से जुड़ी एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई थी. जहां ग्रामीण कार्य विभाग ने नदी की जगह खेत के बीचों बीच एक पुल बना दिया था. जिसकी चर्चा बिहार ही नहीं पूरे देश में हुई थी. अब बिहार के रोहतास में एक यात्री शेड सुर्खियां बटोर रही हैं. यह शेड सड़क के किनारे नहीं बल्कि सड़क से 5 फीट नीचे पानी भरे गड्ढे के बीचों बीच बना हुआ है. जहां यात्रियों का पहुंचना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है.
पांच फीट गड्डे में यात्री शेड: यह शेड रोहतास जिले के करगहर क्षेत्र के फकिला गांव के पास बनाया गया है. जिसका निर्माण करगहर दक्षिणी की जिला पार्षद पूनम देवी ने फकली मोड़ के पास इस यात्री शेड का निर्माण कराया है, लेकिन यह शेड सड़क किनारे न बनकर नहर से खेतों तक जाने वाले रास्ते के बीच बना दिया गया है. जहां यात्री यहां आसानी से पहुंच भी नहीं सकते हैं. इस शेड के चारों ओर नहर का पानी बहता रहता है. यहां पहुंचने के लिए एक पुल बनवाना पड़ेगा.
रोहतास में चर्चा बना यात्री शेड: बताया जाता है कि इसे लगभग 5 लाख रुपये की लागत से बनाया गया है, लेकिन इसके उपयोग को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि नहर का पानी इसके सामने से गुजरता है और यह सड़क से काफी नीचे स्थित है. आमतौर पर यात्री शेड का निर्माण सड़क किनारे होता है ताकि यात्रियों को आसानी से आराम करने का स्थान मिल सके, लेकिन यहां यात्रियों का पहुंचना नामुमकिन है. ऐसे में यह यात्री शेड लोगों के बीच चर्चा बना हुआ है.
"भवन का निर्माण करना इंजीनियर का काम है. हमारा काम सिर्फ जगह का अनुमोदन करना है. भवन कहां बना है व किस जगह बना है सारी जवाबदेही डीडीसी और इंजीनियर की बनती है."-पूनम देवी, जिला पार्षद
शेड तक पहुंचने के लिए पुलिया होना जरूरी:यह योजना 2022 में स्वीकृत हुई थी और इसे 2023 में पूरी होनी चाहिए थी. हाल ही में इसे रंग-रोगन कर तैयार किया गया है, लेकिन यात्री शेड तक पहुंचने के लिए पुलिया का निर्माण होना जरूरी है. तभी यात्री वहां तक पहुंच सकते हैं. इसे लेकर सवाल उठता है कि क्या अभियंत्रण विभाग इस लापरवाही के प्रति कोई कदम उठाएगा.