बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया में व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या, शादी समारोह से कैटरिंग का काम कर लौट रहा था घर - पूर्णिया में चाकू गोदकर हत्या

Murder In Purnea: पूर्णिया पुलिस ने एक व्यक्ति के शव को बरामद किया है. शव देखकर आशंका जताई जा रही कि व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या की गई है. मृतक की पहचान हो गई है. बताया जा रहा कि वह शादी समारोह में कैटरिंग का काम करता था.

Murder In Purnea
पूर्णिया में व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 7, 2024, 4:22 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एकव्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. शव को जिले के सदर थाना क्षेत्र के कालीजान रेलवे गुमटी नंबर 17 और 18 के बीच से बरामद किया गया है.

मृतक की हुई पहचान:मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान 40 वर्षीय गुड्डू शाह के रूप में हुई है, जो हलवाई का काम किया करता था. मृतक का घर पूर्णिया के कसबा थाना क्षेत्र के तमानगंज में है. गुड्डू का ससुराल पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र के नया टोला स्थित कालीजान में है. उसकी पत्नी का ऑपरेशन हुआ था, जिसके कारण वह मायके में रह रही थी. ऐसे में गुड्डू भी काम कर कसबा से अपने ससुराल पत्नी से मिलने लौट रहा था.

देर रात ससुराल जा रहा था: घटना की जानकारी देते हुए गुड्डू के परिजन ने बताया कि देर रात गुड्डू शादी समारोह में खाना बनाकर वापस अपने ससुराल कालीजान आ रहा था. लेकिन रास्ते में ही उसकी हत्या कर दी गई. सुबह जब गांव के लोग शौच करने निकले तो उन्होंने रेलवे गुमटी के पास एक शव को पड़ा देखा. बाद में उसकी पहचान की गई.

चाकू गोदकर कर मार डाला: शव मिलने के बाद कुछ लोगों ने इसकी जानकारी गुड्डू के ससुराल वालों को दी. वहां पहुंचे तो देखा कि गुड्डू का शव मृत अवस्था में पड़ा हुआ है और उसके शरीर पर कई जगह चाकू से गोदने के निशान थे. जिसके बाद परिजनों ने आरोप लगाया कि उसकी हत्या चाकू गोदकर की गई है. गुड्डू की हत्या किसने और क्यों की इस बात की जानकारी अभी तक नहीं चल पाई है.

जांच में जुटी पुलिस: बता दें कि गुड्डू की पत्नी का 3 दिन पूर्व ही ऑपरेशन हुआ था, जिस वजह से वह अपने मायके में रह रही थी. गुड्डू उसे देखने के लिए अपने ससुराल जा रहा था. तभी यह घटना घटी. बाद में इसकी जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को दे दी गई. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज पूर्णिया भेज दिया.

"लोगों ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर एक शव को देखा गया है, जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया. इस दौरान देखा गया कि मृतक के शरीर पर चाकू से कई जगह गोदने के निशान थे. फिलहाल शव को जांच के लिए भेज दिया गया है. साथ ही टीम जांच में जुट गई है." -सुरेश विश्वास, सिपाही

इसे भी पढ़े- मुजफ्फरपुर में रेलवे ट्रैक किनारे मिला सिर कटा शव, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details