उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर में गंगा पर बन रहे पुल का एक हिस्सा गिरा, सपा मुखिया अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा - Part of bridge collapsed - PART OF BRIDGE COLLAPSED

यूपी के बुलंदशहर में बड़ा हादसा होने से टल गया. शुक्रवार (bridge collapsed in Bulandshahr) को यहां पर गंगा नदी पर बन रहे निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा अचानक गिर गया. इस हादसे पर सपा मुखिया ने योगी सरकार को घेरा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 30, 2024, 1:27 PM IST

बुलंदशहर : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बड़ा हादसा होने से टल गया. शुक्रवार को यहां पर गंगा नदी पर बन रहे निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा अचानक गिर गया. राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई.


वर्ष 2021 में बुलंदशहर और अमरोहा को जोड़ने के लिए मडैया माली और बीरामपुर के बीच गंगा नदी पर 1062.65 मीटर लंबाई के पुल के निर्माण कार्य की शुरुआत हुई थी. 8318.90 लाख रुपये से पुल का निर्माण किया जा रहा है. पुल निर्माण में शुरुआत से ही घटिया सामग्री का प्रयोग करने के आरोप लगते रहे हैं. लोगों के बार-बार शिकायत करने के बाद भी अधिकारियों ने गंभीरता नहीं दिखाई. शुक्रवार को गांव में गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल के दो बीम नीचे गिर गए. जबकि, तीसरा बीम क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है.

वहीं, निर्माणाधीन पुल गिरने पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने निर्माण कार्य पर सवाल उठाए हैं. अखिलेश यादव ने इस हादसे को लेकर सरकार को घेरा है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि 'जनता पूछ रही है भाजपा ने ठेके के बदले में जो ‘चुनावी चंदा’ लिया है, उसमें उस ठेकेदार ने कितना दिया जिसके द्वारा बुंलदशहर में गंगा जी पर बनाया जा रहा पुल, बनने के दौरान ही टूट कर गिर गया? काम की गुणवत्ता से खिलवाड़ करके, भाजपा लोगों के जीवन से खेल रही है.'


इस मामले पर जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि निर्माण की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही थी. पुल पर कल तीन स्लैब का निर्माण किया गया था. इसी बीच में मौसम खराब हो गया और तीनों स्लैब गिर गए. जिससे कोई जनहानि नहीं हुई है. यह गंगा नदी पर बनने वाला काफी बड़ा पुल है, जिसकी गुणवत्ता काफी अच्छी होनी चाहिए. जिलाधिकारी बुलंदशहर ने सीडीओ की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया है. कमेटी गंगा के पुल की जांच करेगी और जो दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस पुल के गुणवत्ता की जांच समय-समय पर कराई जाती रही है. जांच कमेटी अपनी आख्या देगी उसके अनुसार हम कार्रवाई करेंगे. सिविल इंजीनियर भी इस जांच में होंगे.

यह भी पढ़ें : तेज हवा के झोंके से तिनके की तरह बहा पुल, दो लोगों को रेस्क्यू कर बचाया गया - Pipa Bridge Washed Away Jhansi

यह भी पढ़ें : 1971 के युद्ध में डूबी पाकिस्तानी पनडुब्बी 'गाजी' का भारत में मिला मलबा

ABOUT THE AUTHOR

...view details