हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद में शरारती तत्वों ने मचाया उत्पात, रात को गली में खड़ी 13-14 गाड़ियों के तोड़े शीशे - बैंड मार्केट

Parked Vehicles Broken in Jind: जींद में शरारती तत्वों ने बीती रात गली में खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़ कर उत्पात मचाया. इस दौरान आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए. खबर है कि बदमाशों ने करीब 13 से 14 गाडियों के शीशे तोड़े हैं.

Parked Vehicles Broken in Jind
Parked Vehicles Broken in Jind

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 1, 2024, 10:03 PM IST

जींद:हरियाणा के जींद शहर में देर रात को शरारती तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान बदमाशों ने शहर की बैंड मार्केट, झांझ गेट, जैन नगर समेत कई कॉलोनियों की गली में खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले. गुरुवार को लोगों ने अपने घर के बाहर खड़ी गाड़ियों को देखा तो एक-एक कर सभी गाड़ियों के शीशे तोड़े हुए थे और कांच बिखरा हुआ था.

आरोपियों कि करतूत गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई. देर रात तीन-चार बदमाश मुंह पर कपड़ा बांधकर गलियों में उत्पात मचाते हुए जा रहे थे. शहरवासियों ने रात के समय पुलिस की गश्त बढ़ाने की मांग की है. साथ ही आरोपियों को सख्त सजा देने की भी मांग की है. जींद में एक जगह लगे सीसीटीवी कैमरे में रात के समय करीब तीन बजे झांझ गेट की एक गली में तीन से चार युवक मुंह पर कपड़ा ढके हुए गुजरते हुए भी नजर आ रहे हैं. ये युवक गली में खड़ी गाड़ी के शीशे पर वार करते हैं और शीशे तोड़कर वहां से फरार हो जाते हैं.

इतना ही नहीं ये बदमाश सैनी मोहल्ले, जैन नगर, बैंड मार्केट में भी जमकर उत्पात मचा रहे थे. यहां भी उन्होंने तोड़फोड़ की. इस दौरान करीब 13 से 14 गाड़ियों के शीशे तोड़े गए हैं. झांझ गेट पुलिस चौकी मामले की जांच में जुटी है. दूसरी दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है.

ये भी पढ़ें:रेवाड़ी में सड़क हादसा: स्कूल बस और कार में जबरदस्त टक्कर, एक की मौत

ये भी पढ़ें:रेवाड़ी में बाइक चला रही लड़की को बोलेरो कैंपर ने कुचला, 20 मीटर तक घसीटा, अस्पताल में हुई मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details