चंडीगढ़:पेरिस ओलंपिक में आज का दिन अहम है. क्योंकि आज देशभर की निगाहें नीरज चोपड़ा पर है. अलग-अलग प्रतियोगिताओं में देश में सबसे ज्यादा खिलाड़ी हरियाणा से चयनित हुए हैं. भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट पर भी मेडल के लिए सभी की निगाहें टिकी हुई है. बता दें कि विनेश फोगाट के आज 3 मैच होने वाले हैं. जबकि गोल्ड मेडल में सबसे ज्यादा उम्मीद जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा से है.
हरियाणा के दो धाकड़ खिलाड़ियों पर देश की निगाहें: मंगलवार को नीरज चोपड़ा क्वालिफिकेशन मैच खेलेंगे. अगर आज नीरज चोपड़ा इसमें क्वालीफाई हो गए तो 8 अगस्त को फाइनल खेला जाएगा. भारतीय एथलेटिक्स के लिए कई कीर्तिमान रच चुके गोल्ड बॉय नीरज चोपड़ा को अपने दूसरे ओलंपिक में एक बार फिर इतिहास रचने की चाहत है. वहीं, भारत वासियों को नीरज चोपड़ा से इस बार भी गोल्ड मेडल की आस है.
नीरज चोपड़ा की अचीवमेंट: आपको बता दें कि नीरज चोपड़ा ने 2021 में टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम ऊंचा किया था. वहीं, 2018 में जकार्ता एशियन गेम्स में भी नीरज ने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया था. साल 2018 में गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में भी नीरज ने गोल्ड हासिल किया था. इससे पहले भी नीरज ने 55 मीटर थ्रो रेंज हासिल की. लेकिन जब उन्होंने साल 2012 में जूनियर चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था तो उन्होंने 68.40 मीटर का रिकॉर्ड बनाया. जिसके बाद नीरज ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.