उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामगढ़ताल में अब पैरासेलिंग का लीजिए आनंद, गोवा और मुंबई जाने की जरूरत नहीं - parasailing in Ramgarh Tal

गोरखपुर का रामगढ़ ताल अब लोगों को पैरासेलिंग का आनंद दिलाएगा. गोरखपुर में इसके लिए नाव उतरने लगी है. बहुत जल्द ही इसका ट्रायल होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 22, 2024, 12:23 PM IST

गोरखपुर: पर्यटन के लिहाज से खास बनता जा रहा गोरखपुर का रामगढ़ ताल अब लोगों को पैरासेलिंग का भी आनंद दिलाएगा. पैरासेलिंग का जो मजा लेने के लिए लोग गोवा, मुंबई, दुबई जाते थे, अब वैसा आनंद गोरखपुर के रामगढ़ ताल में उठा सकते हैं. पैरासेलिंग एक मनोरंजक गतिविधि है. जिसमें एक व्यक्ति को एक वाहन (आमतौर पर नाव) के पीछे खींचा जाता है, जबकि वह विशेष रूप से डिजाइन किए हुए एक पैराशूट के साथ जुड़ा हुआ होता है, जिसे पैरासेल कहते हैं. गोरखपुर में इसके लिए नाव उतरने लगी है. बहुत जल्द ही इसका ट्रायल होगा. मुबई की कंपनी को यह काम मिला है.

रामगढ़ताल में अब पैरासेलिंग का लीजिए आनंद

वॉटर स्पोर्ट्स से जुड़ी गतिविधियों और खेल का संचालन गोरखपुर के रामगढ़ ताल में पिछले कुछ माह से चल रहा है. इसमें क्रूज का भी संचालन हो रहा है. ताल में मोटर बोट, स्पीड बोट और जेट स्कीइंग का लोग आनंद उठा रहे हैं. लेकिन, अब पैरासेलिंग के संचालन कि यहां तैयारी तेज हो गई है. आधिकारिक रूप से इसका ट्रायल भी बहुत जल्द शुरू हो जाएगा लेकिन, जिस कंपनी को यह कार्य मिला है, उसकी टीम ताल के अंदर इस खेल को आगे बढ़ाने के लिए उतरती रहती है.

gngfngfn

इसे भी पढ़े-जिस रामगढ़ ताल पर CM योगी ने सांसद रवि किशन की चुटकी ली, उसे तस्वीरों में देखिए; कसम से! मुंबई के बीच जैसा नजारा मिलेगा

वॉटर स्पोर्ट्स कंपलेक्स का संचालन करने वाली फॉर्म ई सिटी बायोस्कोप एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड इसका संचालन करेगी, जो मुंबई से जुड़ी हुई है. इस खेल के लिए बोट का आना और ताल में उतरना प्रारंभ हो गया है. फर्म से जुड़े आशीष शाही ने बताया, कि पैरासेलिंग का ट्रायल बहुत तेज हवा में नहीं किया जाएगा. कोशिश की जाएगी की शाम के वक्त जब हवा थमी हो तो इसका ट्रायल हो. बहुत जल्द यह सेवा पर्यटकों को उपलब्ध करा दी जाएगी. उन्होंने बताया, कि इसका शुल्क ₹200 से लेकर ₹800 तक हो सकता है.

ngngfngfngfn

पैरासेलिंग विशेष रूप से डिजाइन किया पैराशूट होता है. जिसे पैरासेल कहा जाता है. इसे या तो नाव या वाहन द्वारा खींचा जाता है. ऑपरेटर के पास इसका नियंत्रण होता है. इसके लिए फर्म गोवा से तकनीकी स्टाफ लाया गया है. पर्यटकों की सुरक्षा के लिए सभी पुख्ता इंतजाम करने का फर्म दावा कर रही है. इस आनंद के लिए बहुत अधिक कीमत भी पर्यटकों को नहीं चुकानी पड़ेगी और न ही समय गवाना पड़ेगा.

nghngfgf
गोरखपुर विकास प्राधिकरण के अधीन रामगढ़ ताल में यह परियोजनाएं लॉन्च की जा रही हैं. प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आनंद वर्धन सिंह ने कहा, है कि रामगढ़ ताल में वॉटर स्पोर्ट्स से जुड़ी कई गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं. यहां रोइंग प्रतियोगिता के लिए भी प्रशिक्षण शुरू किया जा चुका है. जिसका नेशनल गेम सितंबर माह में आयोजित होना है. बहुत जल्द यहां रिगोराइडिंग और शिकारा बोट का संचालन भी शुरू करने की तैयारी है. यह भी पढ़े-गोरखपुर के रामगढ़ ताल में स्पीड बोट और जेट स्की की शुरुआत, रफ्तार से कीजिए बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details