हैदराबाद: तेलुगू मेगास्टार नागार्जुन के घर में इन दिनों शादी का माहौल छाया हुआ है. एक्टर ने इसी साल अगस्त में अपने बड़े बेटे नागा चैतन्य की सगाई की तस्वीरें शेयर कर फैंस को खुशखबरी दी. वहीं लगभग 5 महीने बाद उन्होंने एक बार फिर एक गुड न्यूज के साथ फैंस को हैरान कर दिया. 26 नवंबर को नागार्जुन ने अपने छोटे बेटे-एक्टर अखिल अक्किनेनी की सगाई की तस्वीरें पोस्ट कर फैंस को सरप्राइज दिया. अब, मेगास्टार ने अखिल अक्किनेनी की शादी के बारे में खुलासा किया है.
मेगास्टार नागार्जुन ने हालिया एक इंटरव्यू में अपने छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी और जैनब रावजी की शादी का खुलासा किया है. अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या नागा चैतन्य और अखिल अक्किनेनी की शादी एक ही मंडप होगी? इन अकटलों को दूर करते हुए नागार्जुन ने अपने इंटरव्यू में कहा कि दोनों बच्चों की शादियां अलग-अलग समय पर होंगी.
We are thrilled to announce the engagement of our son, @AkhilAkkineni8, to our daughter in law to be Zainab Ravdjee!
— Nagarjuna Akkineni (@iamnagarjuna) November 26, 2024
We couldn't be happier to welcome Zainab into our family. Please join us to congratulate the young couple and wish them a lifetime filled with love, joy, and… pic.twitter.com/5KM7BU00bz
नागार्जुन ने बताया, 'मैं अखिल के लिए बहुत खुश हूं. उसकी मंगेतर जैनब एक प्यारी लड़की है, और मैं बहुत खुश हूं कि उन्होंने अपना जीवन एक साथ बिताने का फैसला किया है. लेकिन उनकी शादी 2025 में होगी'. बता दें 26 नवंबर को नागार्जुन ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अखिल और जैनब की तस्वीर शेयर कर उन्हें आशीर्वाद दिया और फैंस को बताया कि उनके छोटे बेटे की सगाई हो गई है.
कब है नागा चैतन्य और शोभिता की शादी?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नागार्जुन की फैमिली में शादी की रस्में शुरू हो गई हैं. नागार्जुन के बड़े बेटे और अखिल के बड़े भाई नागा चैतन्य 4 दिसंबर को हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में अपनी लेडी लव-एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से शादी करेंगे.
" we are delighted to announce the engagement of our son, naga chaitanya, to sobhita dhulipala, which took place this morning at 9:42 a.m.!!
— Nagarjuna Akkineni (@iamnagarjuna) August 8, 2024
we are overjoyed to welcome her into our family.
congratulations to the happy couple!
wishing them a lifetime of love and happiness. 💐… pic.twitter.com/buiBGa52lD
चैतन्य और शोभिता की शादी के बारे में बात करते हुए नागार्जुन ने कहा, '4 दिसंबर करीब आ गया है. हम अन्नपूर्णा स्टूडियो में नागा चैतन्य की शादी होस्ट कर रहे हैं. यह स्टूडियो पारिवारिक स्टूडियो है जिसे मेरे पिता ने बनवाया था. हमने इसे निजी समारोह के रूप में आयोजित करने का फैसला किया था, लेकिन मेहमानों की लिस्ट लिमिटेड करने बाद भी हमें लगाता है कि काफी बड़ी संख्या में लोग आएंगे. क्योंकि हमारा परिवार बड़ा है, शोभिता का भी परिवार बड़ा है'.