ETV Bharat / state

उधार दिए रुपये वापस मांगने पर कार में बुलाकर युवती से छेड़छाड़, रस्सी से गला घोंटने का प्रयास

निजी कंपनी में काम करने वाले सहकर्मी युवक ने 15 हजार रुपये लिए थे उधार.

ETV Bharat
उधार दिए पैसे वापस मांगने पर, युवती से छेड़छाड़ व रस्सी से गला घोंटने का प्रयास (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 28, 2024, 10:33 AM IST

लखनऊ : लखनऊ में निजी कंपनी में काम करने वाली युवती से सहकर्मी ने 15 हजार रुपये उधार लिए थे. वापस मांगने पर आरोपी ने युवती को बुलाया. कार में बैठाने के बाद छेड़छाड़ की. विरोध करने पर रस्सी से गला घोंटने का आरोपी प्रयास किया. पीड़िता की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ आशियाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि युवती ने आरोप लगाया है कि वह आशियाना स्थित निजी कंपनी में काम करती है. सत्यम भी वही काम करता है. सत्यम ने उससे करीब 15 हजार रुपये उधार लिए थे. काफी दिन बीतने के बाद भी रुपये वापस नहीं किए. इस पर युवती ने सत्यम से उधारी की रकम वापस मांगी तो 18 नवंबर को आरोपी ने युवती को रुपये लेने के लिए शिव मंदिर के पास बुलाया था.

सत्यम के साथ कार में आनन्द और हिमांशु भी मौजूद थे. रुपये देने के बहाने से कार में बुला कर आरोपियों ने युवती से छेड़छाड़ की. विरोध करने पर रस्सी से गला घोंटने लगे. किसी तरह से आरोपियों के चंगुल से छूटकर पीड़िता भाग निकली. युवती के मुताबिक उसका मोबाइल, दुपट्टा और चप्पल भी कार में ही छूट गई थी.

इसके बाद पीड़िता ने थाने में शिकायत की. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. इंस्पेक्टर ने बताया आरोपियों की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़े : लखनऊ में युवक ने लिव इन पार्टनर महिला को सिलबट्टे से वारकर मार डाला, 8 साल से रह रहे थे साथ

लखनऊ : लखनऊ में निजी कंपनी में काम करने वाली युवती से सहकर्मी ने 15 हजार रुपये उधार लिए थे. वापस मांगने पर आरोपी ने युवती को बुलाया. कार में बैठाने के बाद छेड़छाड़ की. विरोध करने पर रस्सी से गला घोंटने का आरोपी प्रयास किया. पीड़िता की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ आशियाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि युवती ने आरोप लगाया है कि वह आशियाना स्थित निजी कंपनी में काम करती है. सत्यम भी वही काम करता है. सत्यम ने उससे करीब 15 हजार रुपये उधार लिए थे. काफी दिन बीतने के बाद भी रुपये वापस नहीं किए. इस पर युवती ने सत्यम से उधारी की रकम वापस मांगी तो 18 नवंबर को आरोपी ने युवती को रुपये लेने के लिए शिव मंदिर के पास बुलाया था.

सत्यम के साथ कार में आनन्द और हिमांशु भी मौजूद थे. रुपये देने के बहाने से कार में बुला कर आरोपियों ने युवती से छेड़छाड़ की. विरोध करने पर रस्सी से गला घोंटने लगे. किसी तरह से आरोपियों के चंगुल से छूटकर पीड़िता भाग निकली. युवती के मुताबिक उसका मोबाइल, दुपट्टा और चप्पल भी कार में ही छूट गई थी.

इसके बाद पीड़िता ने थाने में शिकायत की. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. इंस्पेक्टर ने बताया आरोपियों की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़े : लखनऊ में युवक ने लिव इन पार्टनर महिला को सिलबट्टे से वारकर मार डाला, 8 साल से रह रहे थे साथ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.