बलिया: बलिया थाने के 2 पुलिसकर्मियों पर एक युवक से एक लाख रुपये वसूलने और उसकी पिटाई करने का आरोप लगा है. एसपी ने दोनों सिपाहियों के खिलाफ सीओ को जांच के करने के आदेश दिए हैं. जिले के नरही थाने में पिछले महीने ही बिहार से आने वाली ट्रकों से अवैध रुपये से लाखों की वसूली के खेल का एडीजी और डीआईजी के नेतृत्व में खुलासा हुआ था.
इसकी जांच अभी थमी नहीं है. अब थाने पर तैनात सिपाही द्वारा एक व्यक्ति के पिटाई कर उससे एक लाख रुपये दूसरे के खाते में ट्रांसफर कराकर छोड़ने का मामला प्रकाश में आया. एसपी ने दोनों के खिलाफ सीओ को जांच के करने के आदेश दिए हैं.
नरही थाना क्षेत्र के भरौली गांव के रहने वाले रुद्रल यादव ने पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर से शिकायत की. आरोप लगाया कि उसके भाई नीतीश यादव पर गोवंश पशु क्रूरता का मुकदमा दर्ज है. 25 नवंबर को गांव के बाहर मैं भैंस चरा रहा था, तभी थाने के दो सिपाही सादे कपड़े में आकर उसे जबरदस्ती थाने ले गए और बंद कमरे में पिटाई कर दी.
फर्जी गोकशी में मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगे. छोड़ने के लिए एक लाख की मांग की. अपनी जान बचाने के लिए एक लाख रुपये किसी अन्य जनसेवा केंद्र के खाते में भिजवा दिया. वहीं, पूरे मामले में एसपी विक्रांत वीर का कहना है कि तत्काल थाने के सीओ को 24 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निदेश दिए गए हैं. वहीं जनसेवा केंद्र संचालक ने बताया कि पुलिसकर्मियों की ओर से मेरे खाते में एक लाख रुपये भेजे गए हैं.
यह भी पढ़ें: बलिया में डबल मर्डर: कलयुगी बेटे ने मां और पड़ोसी महिला को उतारा मौत के घाट, आरोपी हिरासत में
यह भी पढ़ें: बलिया में रंगदारी न देने पर बदमाशों ने व्यापारी को मारी गोली