हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, स्टैंड बाय रहेंगे दो हेलिकॉप्टर

हिमाचल प्रदेश के बीड़ बिलिंग में शनिवार से पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप का आयोजन होने जा रहा है. यह प्रतियोगिता 8 दिनों तक चलेगी.

PARAGLIDING WORLD CUP 2024
पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप बीड़ बिलिंग (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 5 hours ago

Updated : 4 hours ago

कांगड़ा: बीड़ बिलिंग घाटी में शनिवार 2 नवंबर से पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप का आयोजन होने जा रहा है. यह प्रतियोगिता 9 नवंबर तक चलेगी. वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

102 पायलट हुए शॉर्टलिस्ट

पैराग्लाइडिंग के वर्ल्ड कप में भाग्य आजमाने के लिए 32 देशों के 143 विदेशी व भारतीय पायलटों ने आवेदन किया था. इनमें से भारत के 23 पायलट हैं. इस प्रतियोगिता में 10 महिला पायलट भी भाग ले रही हैं. इनमें से 102 पायलट शॉर्टलिस्ट किए गए हैं. पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप में भाग लेने वाले सभी पायलटों की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप का शुभारंभ कैबिनेट रैंक प्राप्त मंत्री आरएस बाली द्वारा किया जाएगा.

वहीं, प्रतियोगिता के समापन पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. इस प्रतियोगिता में इस बार इंडियन आर्मी के जवान भी भाग लेते हुए नजर आएंगे.

पायलटों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

जिला कांगड़ा प्रशासन ने पायलटों की सुरक्षा को देखते हुए दो हेलीकॉप्टर को स्टैंड बाय रहने के आदेश जारी किए हैं. इन दोनों हेलिकॉप्टर को बीड़ बिलिंग की लैंडिंग साइट पर रखा जाएगा ताकि अगर इस पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता के दौरान कोई पायलट क्रैश लैंडिंग करता है तो समय पर हैलीकॉप्टर द्वारा उसे निकालकर उसे अस्पताल पहुंचाया जा सके. पायलटों के रहने और खाने-पीने की पूरी व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई है. साल 2015 में BPA बीड़ बिलिंग घाटी में पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप का सफल आयोजन कर चुकी है. साल 2013 में पैराग्लाइडिंग प्री वर्ल्ड कप का बीड़ बिलिंग में पहला आयोजन हुआ था.

ये भी पढ़ें:ये है हिमाचल का 'काला पानी' ? एक बार यहां पहुंच गए तो एक साल से पहले नहीं होती थी वापसी

Last Updated : 4 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details