ETV Bharat / state

इन जगहों पर करवा सकते हैं राशन कार्ड की ई-केवाईसी, 5 साल से कम बच्चों का ऐसे होगा सत्यापन - RATION CARD E KYC

उपभोक्ता राशन कार्ड में दर्ज सभी सदस्यों की ई-केवाईसी सुनिश्चित करें. केवाईसी न होने पर उन्हें अगले माह भी सस्ते राशन से वंचित रहना पड़ेगा.

केवाईसी करवाने पर ही मिलेगा राशन
केवाईसी करवाने पर ही मिलेगा राशन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 21, 2025, 12:50 PM IST

Updated : Jan 21, 2025, 5:08 PM IST

शिमला: खाद्य आपूर्ति विभाग ने ई-केवाईसी न करवाने के चलते प्रदेश के लाखों उपभोक्ताओं के राशन कार्ड ब्लॉक कर दिए हैं. राशन कार्ड ब्लॉक होने की वजह से उपभोक्ताओं को राशन नहीं मिल पा रहा है. विभाग ने उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वो शीघ्र अपने राशन कार्ड में दर्ज सभी सदस्यों की ई-केवाईसी सुनिश्चित करें. केवाईसी न होने पर उन्हें अगले माह भी सस्ते राशन से वंचित रहना पड़ेगा.

वहीं, डिपो संचालक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कवि ने कहा कि, 'डिपो धारक पीओएस मशीन में एक्टिव कार्डों से अधिक राशन की मांग विभाग से नहीं कर सकते हैं. केवाईसी प्रमाणीकरण का कार्य पिछले लगभग तीन वर्षों से चल रहा है, लेकिन उपभोक्ताओं ने इसे गंभीरता से नहीं लिया है. विभाग ने बिना केवाईसी वाले उपभोक्ताओं के राशन कार्डों को ब्लॉक करने का फैसला लिया है. राशन कार्ड ब्लॉक होने से डिपो धारकों को नुकसान हो रहा है. डिपो में राशन न बिकने पर डिपो संचालकों को कमीशन नहीं मिल पाएगा. डिपो संचालकों ने राशन के लिए जो पैसा खर्च किया है वो भी डूब जाएगा.'

केवाईसी करवाने पर ही मिलेगा राशन (ETV BHARAT)

अशोक कवि ने कहा कि, 'अब उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए विभाग ने एक ऐप भी जारी किया है, जिसके माध्यम से उपभोक्ता घर बैठे भी अपने मोबाइल से अपनी केवाईसी करवा सकते हैं. इसके अलावा लोक मित्र केंद्रों, खाद्य आपूर्ति विभाग के कार्यालय में भी केवाईसी प्रमाणीकरण की सुविधा अब विभाग ने उपभोक्ताओं के लिए शुरू कर दी है. एक से पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों की ई केवाईसी नहीं हो पा रही थी, क्योंकि उनके अंगुलियों के निशान मेल नहीं खा रहे थे, लेकिन अब विभाग के मोबाइल एप के माध्यम से बच्चों की फेस रीडिंग से उनकी भी ई केवाईसी हो रही है. इसके लिए पांच साल से कम उम्र के बच्चों के फोटो आधार में अपडेट करवाना जरूरी है. फोटो अपडेट होने के बाद ही इनकी केवाईसी संभव हो पाएगी.'

वहीं, जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक शिवराम राही ने बताया कि, 'पिछले तीन सालों से केवाईसी कार्य निरंतर चला हुआ था. केवाईसी न होने के चलते हमीरपुर पांच हजार राशन कार्ड ब्लॉक हो गए हैं. राशन कार्ड पर केवाईसी करवाते ही इसे अनब्लॉक कर दिया जाएगा.'

ये भी पढ़ें: इस मोबाइल एप से अनब्लॉक हो जाएगा ब्लॉक राशन कार्ड, विदेश से भी करवा सकेंगे ई-केवाईसी

शिमला: खाद्य आपूर्ति विभाग ने ई-केवाईसी न करवाने के चलते प्रदेश के लाखों उपभोक्ताओं के राशन कार्ड ब्लॉक कर दिए हैं. राशन कार्ड ब्लॉक होने की वजह से उपभोक्ताओं को राशन नहीं मिल पा रहा है. विभाग ने उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वो शीघ्र अपने राशन कार्ड में दर्ज सभी सदस्यों की ई-केवाईसी सुनिश्चित करें. केवाईसी न होने पर उन्हें अगले माह भी सस्ते राशन से वंचित रहना पड़ेगा.

वहीं, डिपो संचालक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कवि ने कहा कि, 'डिपो धारक पीओएस मशीन में एक्टिव कार्डों से अधिक राशन की मांग विभाग से नहीं कर सकते हैं. केवाईसी प्रमाणीकरण का कार्य पिछले लगभग तीन वर्षों से चल रहा है, लेकिन उपभोक्ताओं ने इसे गंभीरता से नहीं लिया है. विभाग ने बिना केवाईसी वाले उपभोक्ताओं के राशन कार्डों को ब्लॉक करने का फैसला लिया है. राशन कार्ड ब्लॉक होने से डिपो धारकों को नुकसान हो रहा है. डिपो में राशन न बिकने पर डिपो संचालकों को कमीशन नहीं मिल पाएगा. डिपो संचालकों ने राशन के लिए जो पैसा खर्च किया है वो भी डूब जाएगा.'

केवाईसी करवाने पर ही मिलेगा राशन (ETV BHARAT)

अशोक कवि ने कहा कि, 'अब उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए विभाग ने एक ऐप भी जारी किया है, जिसके माध्यम से उपभोक्ता घर बैठे भी अपने मोबाइल से अपनी केवाईसी करवा सकते हैं. इसके अलावा लोक मित्र केंद्रों, खाद्य आपूर्ति विभाग के कार्यालय में भी केवाईसी प्रमाणीकरण की सुविधा अब विभाग ने उपभोक्ताओं के लिए शुरू कर दी है. एक से पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों की ई केवाईसी नहीं हो पा रही थी, क्योंकि उनके अंगुलियों के निशान मेल नहीं खा रहे थे, लेकिन अब विभाग के मोबाइल एप के माध्यम से बच्चों की फेस रीडिंग से उनकी भी ई केवाईसी हो रही है. इसके लिए पांच साल से कम उम्र के बच्चों के फोटो आधार में अपडेट करवाना जरूरी है. फोटो अपडेट होने के बाद ही इनकी केवाईसी संभव हो पाएगी.'

वहीं, जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक शिवराम राही ने बताया कि, 'पिछले तीन सालों से केवाईसी कार्य निरंतर चला हुआ था. केवाईसी न होने के चलते हमीरपुर पांच हजार राशन कार्ड ब्लॉक हो गए हैं. राशन कार्ड पर केवाईसी करवाते ही इसे अनब्लॉक कर दिया जाएगा.'

ये भी पढ़ें: इस मोबाइल एप से अनब्लॉक हो जाएगा ब्लॉक राशन कार्ड, विदेश से भी करवा सकेंगे ई-केवाईसी

Last Updated : Jan 21, 2025, 5:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.