राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

देवेंद्र झाझड़िया ने जैसलमेर में खिलाड़ियों को दी प्रेरणा, साझा किया ओलंपिक यात्रा का अनुभव - JAISALMER SPORTS ACADEMY

देवेंद्र झाझड़िया ने जैसलमेर खेल अकादमी का दौरा किया. खिलाड़ियों से ओलंपिक अनुभव साझा किए और कड़ी मेहनत से सफलता हासिल करने की प्रेरणा दी.

देवेंद्र झाझड़िया ने जैसलमेर में खिलाड़ियों को दी प्रेरणा
देवेंद्र झाझड़िया ने जैसलमेर में खिलाड़ियों को दी प्रेरणा (ETV Bharat Jaisalmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 8, 2025, 11:45 AM IST

जैसलमेर : जिले में राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद द्वारा चलाए जा रहे बास्केटबॉल और हैंडबॉल खेल अकादमी में एक खास कार्यक्रम हुआ. इसमें पैरा ओलंपिक में लगातार दो स्वर्ण और एक रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ी देवेंद्र झाझड़िया ने अकादमी का निरीक्षण किया और खिलाड़ियों से मुलाकात की.

जिला खेल अधिकारी राकेश बिश्नोई ने बताया कि देवेंद्र झाझड़िया ने 2002 में एशियन गेम्स में भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीतकर अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने 20 वर्षों तक पैरा ओलंपिक, विश्व चैंपियनशिप और अन्य प्रतियोगिताओं में कई स्वर्ण और रजत पदक जीते. खासतौर पर पैरा ओलंपिक 2004 (एथेंस), 2016 (रियो) में स्वर्ण पदक और 2020 (टोक्यो) में रजत पदक उनके शानदार करियर का हिस्सा बने. उन्हें भारत सरकार द्वारा 2004 में अर्जुन पुरस्कार, 2012 में पद्मश्री, 2017 में खेल रत्न और 2022 में पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

इसे भी पढ़ें-मोदी राज में दादा-पोता की विरासत पर भारी युवा, पैरालंपिक चैंपियन झाझड़िया की ETV Bharat से खास बातचीत

इस मौके पर देवेंद्र झाझड़िया ने अकादमी के खिलाड़ियों से मिलकर अपने करियर की शुरुआत से लेकर ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने तक की अपनी यात्रा साझा की. उन्होंने खिलाड़ियों को बताया कि वे भी मेहनत और नियमित अभ्यास से अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं. झाझड़िया ने कहा कि किसी खिलाड़ी के लिए कोई शॉर्टकट नहीं होता, मेहनत और लगन से ही आप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम कमा सकते हैं. इस कार्यक्रम में समाजसेवी अरुण पुरोहित, तोलाराम, सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षक देवी सिंह मेहता, नरपत सिंह, प्रशिक्षक मनीष तंवर, कोजाराम चौहान, अभिमन्यु भादू और सुनील कुमार भी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details