राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

देवेंद्र झाझड़िया बोले- सीमा पर रक्षा करते हुए शहीद हर तीसरा व्यक्ति जाट है, 33 फीसदी मेडल भी लाए - PARA OLYMPIC COMMITTEE PRESIDENT

कोटा में श्री तेजा मंदिर ट्रस्ट जाट समाज का शपथ ग्रहण और स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया.

OATH TAKING AND FOUNDATION DAY,  SHRI TEJA MANDIR TRUST JAT SAMAJ
कोटा में श्री तेजा मंदिर ट्रस्ट जाट समाज का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित. (ETV Bharat kota)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 16 hours ago

कोटाःश्री तेजा मंदिर ट्रस्ट जाट समाज कोटा का गुरुवार को शपथ ग्रहण और स्थापना दिवस समारोह तलवंडी स्थित अतिथि गृह पर आयोजित हुआ. कार्यक्रम के दौरान पैरा ओलंपिक समिति के अध्यक्ष देवेंद्र झाझड़िया ने कहा कि भारत और राष्ट्र के लिए जाट समाज हमेशा खड़ा रहा है. देश के लिए योगदान की बात की जाए तो शहादत देने वालों को जाति पाती से नहीं जोड़ा जाता है, लेकिन देश का तीसरा शहीद जाट परिवार से होता है.

उन्होंने कहा कि खेलों की बात की जाए तो 33 फीसदी मेडल हमारी बिरादरी के लोग लेकर आते हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर भारत में सर्वाधिक अन्न का उत्पादन भी समाज के लोग ही कर रहे हैं. देश के लिए दो पैरा गोल्ड मेडल जीतने वाला पहला स्पोर्ट्समैन भी मैं ही बना था. उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए पैरा ओलंपिक में भारत की धूम रही है. भारत 18 नंबर पर रहा और 29 पदक लेकर आए हैं. इनमें 8 गोल्ड मेडल हैं, जिनमें से सात जाट बिरादरी के लोग लेकर आए.

पढ़ेंःबिधूड़ी के बयान पर बोले भाजपा नेता सतीश पूनिया, राजनीति में रखनी चाहिए शब्दों की मर्यादा

समारोह के दौरान मुख्य अतिथि सतीश पूनिया ने कहा कि खास तौर पर बालिका शिक्षा के लिए जाट समाज की श्री तेजा मंदिर ट्रस्ट ने बीड़ा उठाया है. यहां पर जाट समाज प्रदेश के विभिन्न इलाकों से आया है. यहां पर हाड़ौती की आर्थिक तरक्की और सामाजिक भाईचारे के लिए काम कर रहा है. इन्होंने 36 कौम में साख बढ़ाई है, जिसे बरकरार रखना है. कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व मुंबई के कमिश्नर रिटायर्ड आईपीएस सत्यपाल सिंह, पूर्व जज राजेंद्र सिंह चौधरी, विशिष्ट अतिथि मंत्री कन्हैया लाल चौधरी, विधायक डॉ विकास चौधरी ने भी संबोधित किया.

कार्यक्रम में अतिथियों ने ट्रस्ट की नवीन कार्यकारिणी के अध्यक्ष विजय सिंह चौधरी फतेहपुर ईश्वरपुरा, उपाध्यक्ष नंदलाल चौधरी सोजपुर, महामंत्री जितेंद्र चौधरी खीमच, कोषाध्यक्ष रवि चौधरी गणेशखेड़ा और उप मंत्री धर्म सिंह चौधरी ठीकरिया को शपथ दिलाई. साथ ही सेवानिवृत और सरकारी सेवा में चयनित प्रतिभागियों का सम्मान किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details