पटना:बिहार में बीपीएससी 70वीं परीक्षा को दोबारा कराने की मांग को लेकर अनशन कर रहे प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ गई है. लेकिन इसी बीच पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने भी मंगलवार को राजभवन में नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात के बाद बिहार बंद करने का ऐलान किया. उन्होंने12 जनवरी को बिहार बंद का आह्वान किया और सभी राजनीतिक दलों से समर्थन की अपील की. सांसद पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव से अनुरोध किया कि वे मामले का नेतृत्व करें और छात्रों को न्याय दिलाएं.
राज्यपाल से मिले पप्पू यादव:दरअसल, पप्पू यादव ने मंगलवार सुबह राजभवन पहुंचे और गवर्नर से मुलाकात की. उन्होंने बीपीएससी परीक्षा में हुई कथित गड़बड़ियों के बारे में विस्तार से बताया. राज्यपाल को सौंपे गए ज्ञापन में परीक्षा में अनियमितता के कई बिंदुओं का जिक्र था. पप्पू यादव ने बताया कि छात्र काफी परेशान हैं और उन्हें न्याय मिलना चाहिए. राज्यपाल ने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.
12 जनवरी को बिहार बंद :राज्यपाल आरिफ मोहम्मद से मुलाकात के बाद पप्पू यादव ने पत्रकारों से बातचीत में 12 जनवरी को बिहार बंद करने का घोषणा की. उन्होंने कहा कि बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में 12 जनवरी को बिहार बंद रहेगा. उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से इस बंद में सहयोग की अपील की. वहीं राजद नेता तेजस्वी यादव से उन्होंने आग्रह किया कि वे आगे आकर छात्रों के लिए आवाज उठाएं.