बिहार

bihar

ETV Bharat / state

इधर PK की बिगड़ी तबीयत, उधर पप्पू यादव ने किया 12 जनवरी को बिहार बंद का ऐलान, तेजस्वी को भी दिया निमंत्रण - BPSC PROTEST

बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में 12 जनवरी को बिहार बंद रहेगा. पप्पू यादव ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात कर बंद की घोषणा की.

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात करते सांसद पप्पू यादव
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात करते सांसद पप्पू यादव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 7, 2025, 3:42 PM IST

पटना:बिहार में बीपीएससी 70वीं परीक्षा को दोबारा कराने की मांग को लेकर अनशन कर रहे प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ गई है. लेकिन इसी बीच पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने भी मंगलवार को राजभवन में नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात के बाद बिहार बंद करने का ऐलान किया. उन्होंने12 जनवरी को बिहार बंद का आह्वान किया और सभी राजनीतिक दलों से समर्थन की अपील की. सांसद पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव से अनुरोध किया कि वे मामले का नेतृत्व करें और छात्रों को न्याय दिलाएं.

राज्यपाल से मिले पप्पू यादव:दरअसल, पप्पू यादव ने मंगलवार सुबह राजभवन पहुंचे और गवर्नर से मुलाकात की. उन्होंने बीपीएससी परीक्षा में हुई कथित गड़बड़ियों के बारे में विस्तार से बताया. राज्यपाल को सौंपे गए ज्ञापन में परीक्षा में अनियमितता के कई बिंदुओं का जिक्र था. पप्पू यादव ने बताया कि छात्र काफी परेशान हैं और उन्हें न्याय मिलना चाहिए. राज्यपाल ने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.

पटना में सांसद पप्पू यादव (ETV Bharat)

12 जनवरी को बिहार बंद :राज्यपाल आरिफ मोहम्मद से मुलाकात के बाद पप्पू यादव ने पत्रकारों से बातचीत में 12 जनवरी को बिहार बंद करने का घोषणा की. उन्होंने कहा कि बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में 12 जनवरी को बिहार बंद रहेगा. उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से इस बंद में सहयोग की अपील की. वहीं राजद नेता तेजस्वी यादव से उन्होंने आग्रह किया कि वे आगे आकर छात्रों के लिए आवाज उठाएं.

तेजस्वी करें आंदोलन की अगुवाई: सांसद पप्पू यादव ने कहा कि अगर बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में 12 जनवरी को बिहार बंद का नेतृत्व तेजस्वी यादव करते हैं तो वे उनके साथ चलने को तैयार हैं. बीपीएससी में धांधलियों की शिकायत पहले भी आई है. कई मामलों में पुलिस ने कार्रवाई की है. अब 70वीं बीपीएससी का पूरा मामला अनियमितता से भरा है. इसके लिए वे तेजस्वी यादव से अपील कर रहे हैं कि वे इसका नेतृत्व करें.हमलोग उसके साथ खड़े हैं.

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात करते सांसद पप्पू यादव व अन्य (ETV Bharat)

"राज्यपाल ने बीपीएससी मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.अगर बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में 12 जनवरी को बिहार बंद का नेतृत्व तेजस्वी यादव करते हैं तो हम उनके साथ चलने को तैयार हैं."- पप्पू यादव, सांसद

पटना में पत्रकारों से बात करते सांसद पप्पू यादव (ETV Bharat)

पीके पर साधा निशाना:राजभवन के बाहर संवाददाताओं से बात करते हुए सांसद पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग मुद्दे से भटककर अपने राजनीतिक लाभ के लिए इसे इस्तेमाल कर रहे हैं. पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर के आमरण अनशन को गलत बताया और कहा कि जिस तरह से अभ्यर्थियों के आंदोलन में कूद पड़े और उसका राजनीतिक रंग देने का कोशिश किया वह पूरी तरह से गलत है.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details