पटना: बिहार में BPSC एग्जाम बड़ा मुद्दा बना हुआ है. पटना में रविवार को सांसद पप्पू यादव की तरफ से बिहार बंद बुलाया गया था. सांसद पप्पू यादव खुद पटना की सड़कों पर बंद कराने के लिए उतरे. उनके साथ सैकड़ों समर्थक सड़क पर बंद कराते नजर आए. लेकिन इसी में कई युवा ऐसे रहे जिन्हें यह तक नहीं पता था कि आखिर बिहार बंद क्यों बुलाया गया है?.
प्रदर्शन में शामिल युवक को पता नहीं क्यों हो रहा प्रदर्शन: प्रदर्शन कर रहे थे युवक चंदन कुमार ने कहा कि वह बिहार के महुआ में रहते हैं. आठवीं तक पढ़ाई किए हैं और उसके बाद अब ड्राइवरी का काम कर रहे हैं. इसके अलावा बैंड बाजा में भी वह काम कर रहे हैं. आज वह यहां पर सड़क जाम करने के लिए आए हुए हैं क्योंकि उन्हें लोगों ने सड़क जाम करने के लिए बुलाया हुआ है. चंदन ने कहा कि किस लिए यहां पर सड़क जाम करने के लिए बुलाया गया है इस बात की भी उन्हें जानकारी नहीं है.
'धनबाद में पड़ा था बीपीएससी सेंटर': डाक बंगला चौराहा पर प्रदर्शन कर रहे छात्र कृष ने कहा कि बीपीएससी री एग्जाम की डिमांड को लेकर वह प्रदर्शन कर रहे हैं. वह चाहते हैं कि प्रीलिम्स परीक्षा कैंसिल होकर दोबारा से आयोजित की जाए. कृष ने बताया कि उनका सेंटर धनबाद में पड़ा हुआ था. उसने दो बार इस बात पर जोर देकर कहा कि केंद्र धनबाद में पड़ा हुआ था. जबकि वास्तव में बीपीएससी की परीक्षा बिहार के शहर के विभिन्न केंद्रों पर ही आयोजित की गई थी और झारखंड की किसी शहर में केंद्र होने का कोई प्रश्न ही नहीं है.