जयपुर. राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं का पेपर लीक कर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले बदमाशों पर एसओजी लगातार शिकंजा कस रही है. शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक के फरार मास्टरमाइंड सुरेश ढाका की संपत्ति एसओजी ने कुर्क करवाई है. उसके और चार अन्य बदमाशों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया है.
एसओजी-एटीएस के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि पेपर लीक मामले में फरार चल रहे आरोपी सुरेश ढाका के खिलाफ एक नया मुकदमा और दर्ज करवाया जाएगा. उसके गांव गंगासर (सांचौर) में उसकी संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई पूरी कर ली गई है. अब उदयपुर कोर्ट में सुरेश ढाका के खिलाफ अलग से एक और मुकदमा दर्ज करने का प्रार्थना पत्र अनुसंधान अधिकारी (एसओजी के एएसपी) प्रकाश कुमार शर्मा ने विशेष लोक अभियोजक भंवर सिंह चौहान के जरिए पेश किया है. इस प्रार्थना पत्र पर 18 जुलाई को सुनवाई होगी.
इसे भी पढ़ें :ऐसे पकड़े गए पेपर लीक के मास्टरमाइंड, भक्त बनकर बरसाने की गलियों में घूमी पुलिस, घरों में सप्लाई किए सिलेंडर - Paper Leak Accused arrested
इनके खिलाफ जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट :एडीजी वीके सिंह ने बताया कि पेपर लीक मामले में फरार आरोपी प्रदीप खींचड़, जोगेंद्र उर्फ जोगा उर्फ बंटी, सुरेश पुत्र रामलाल बिश्नोई और नेताराम कलबी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. इसके साथ ही पेपर लीक गिरोह के फरार मास्टरमाइंड सुरेश कुमार ढाका के खिलाफ सुखेर थाने में दर्ज मामले में भी उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है.
सीएचओ भर्ती में दो आरोपी गिरफ्तार :सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) भर्ती के मामले में एसओजी ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है. वीके सिंह ने बताया कि जांच अधिकारी एएसपी मनराज मीना ने इस मामले में मंगलवार को रमेश कुमार जाट और मनोज कुमार जाट को गिरफ्तार किया है. दोनों को आज कोर्ट में पेश किया गया. जहां से दोनों को 15 जुलाई तक एसओजी की रिमांड पर सौंपा है. एसओजी के अधिकारी दोनों से पूछताछ में जुटे हैं.