पन्ना। पन्ना जिले के रैपुरा तहसील क्षेत्र में लोगों को पानी की संकट का सामना करना पड़ रहा है. भीषण गर्मी में पानी की बढ़ती समस्या से लोग परेशान हो गए हैं. बताया जाता है कि रैपुरा क्षेत्र से हर घर नल जल योजना के तहत व्यारमा नदी से घर-घर नल लगाना है, लेकिन अभी यह लोगों के घर तक नहीं पहुंचा है. स्थानीय विधायक ने बताया कि पेयजल आपूर्ति का काम चल रहा है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि पानी की समस्या का हल निकाला जाएगा.
पन्ना जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित
पन्ना जिले में लगातार जल का स्तर गिर रहा है और लोगों को पानी की समस्या हो रही है. बता दें कि जिला कलेक्टर ने पन्ना जिले को जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित किया है. लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है. लोग कोसो दूर से पानी लाने को मजबूर है. क्षेत्र में जहां भी थोड़ा-बहुत पानी मिल जाता है. वहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है. लंबी लाइन में लगकर पानी के लिए कड़ी धूप में लोगों को इंतजार करना पड़ता है, लेकिन इसके बाद भी सभी को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है.
ये भी पढ़ें: |