पन्ना: आपने इंसानों की अजब-गजब लव स्टोरी तो कई सुनी होंगी लेकिन इन दिनों पन्ना जिले में बंदर और फीमेल डॉग का प्रेम बना चर्चा का विषय बना हुआ है. पवई विधानसभा के ग्राम सिमरा कलां में लोग बंदर और फीमेल डॉग के बीच का प्यार देख कर हैरान हैं. सोशल मीडिया में बंदर और फीमेल डॉग का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंदर और फीमेल डॉग के बीच अथाह प्रेम देखने को मिल रहा है. बंदर कभी उसे प्यार करता हुआ नजर आता है तो कभी गर्दन पर अपनी गर्दन रख बैठ जाता है.
फीमेल डॉग के प्यार में पड़ा बंदर, गांव के कुत्तों को फटकने नहीं देता आसपास - PANNA UNIQUE LOVE STORY
मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में दो बेजुबानों का प्यार चर्चा का विषय बना हुआ है. बंदर का प्यार देख लोग भी हैरान.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Nov 20, 2024, 8:27 AM IST
ग्रामीणों ने बताया कि ये बंदर लगभग 3 माह पहले जंगल से आया था. इसके बाद वह गांव में ही रह रहा है और भगाने पर भी नहीं जा रहा. उनका कहना है कि गांव वाले बंदर को जो भी खाने को देते हैं, वह खा लेता है. वहीं जब लोग उसे रोटियां देते हैं, तो वह रोटियों को लेकर फीमेल डॉग को दे देता है. बता दें कि कुछ दिनों पहले किसी ग्रामीण की सूचना पर वनकर्मी बंदर को पकड़ने भी पहुंचे थे, लेकिन ग्रामीणों के विरोध पर बंदर को नहीं ले गए और उसे वहीं गांव में छोड़ दिया. कुछ लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि ये दोनों जानवर पूर्व जन्म के बिछड़े हुए साथी हैं.
- पचमढ़ी का लुटेरा बंदर बना लखपति, पैसा न संभला तो हवा में उड़ाने लगा 500-500 के नोट
- फिल्मी स्टाइल में बंदर ने कुत्ते के पपी को किया किडनैप, पेड़ चढ़ दीवार फांदी और हो गया चंपत
दो बेजुबानों का प्यार बना चर्चा का विषय
गांव के लोगों का कहना है कि बंदर को फीमेल डॉग से प्यार हो गया है. इसलिए वह अब गांव को छोड़कर नहीं जा रहा है. दोनों ज्यादातर समय साथ रहते हैं और अगर कोई कुत्ता फीमेल डॉग को परेशान करता है, तो बंदर उसे पीटकर भगा देता है. इन दोनों जानवरों की प्रेम कहानी पवई विधानसभा क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद लोग इंटरनेट पर तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.