मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पन्ना में दो मजदूरों को मिले एकसाथ 6 हीरे, अब भर जाएगी तिजोरी - 6 DIAMONDS FOUND IN PANNA

मध्य प्रदेश की हीरा नगरी पन्ना ने एक बार फिर हीरे उगले हैं. गुरुवार को हीरा कार्यालय में 6 हीरे जमा कराए गए हैं.

6 DIAMONDS FOUND IN PANNA
पन्ना में दो मजदूरों को मिले एकसाथ 6 हीरे (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 28, 2024, 8:25 PM IST

पन्ना: रत्नगर्भा धरती पन्ना रंक को राजा बनाने के लिए जानी जाती है. हीरा उगलने वाली इस धरती पर कब किसे और कहां हीरा मिल जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है. आए दिन किसानों मजदूरों को यहां हीरा मिलने की खबरें सामने आती रहती है. ऐसी ही खबर गुरुवार को फिर सामने आई. आज दो लोगों द्वारा हीरा कार्यालय पन्ना में तीन-तीन हीरे जमा किए गए हैं. जानकारी के अनुसार बृजपुर निवासी प्रांजुल तिवारी ने तीन हीरे व एवं दिव्यांश कनौजिया निवासी दमोह ने तीन हीरे हीरा कार्यालय पन्ना में जमा किए हैं, जो सरकोहा खदान से निकले हुए हैं.

पन्ना में मिले 6 हीरे

हीरा अधिकारी नूतन जैन ने बताया कि 'हीरा कार्यालय पन्ना में 6 हीरे जमा हुए हैं. जिसमें प्रांजुल तिवारी बृजपुर निवासी जिन्हें सरकोहा खदान से हीरा मिला है. इन हीरों का वजन 1.84 कैरेट, 1.49 कैरेट, 3.85 कैरेट है. प्रांजुल तिवारी ने पन्ना में स्थित हीरा कार्यालय हीरा जमा कराए हैं. इसके अलावा गुरुवार को ही दिव्यांश कनौजिया वैशाली नगर दमोह के निवासी है, उन्होंने भी सरकोहा ग्राम में खदान लगाई थी. उनके द्वारा भी तीन हीरे जमा किए गए हैं. जिनका वजन 0.33,कैरेट, 0.66 कैरेट, 0.83 कैरेट है. जिनको आगामी नीलामी में बिक्री के लिए रखा जाएगा.

पन्ना ने फिर चमकाई किस्मत (ETV Bharat)

4 दिसंबर 2024 को है नीलामी

बता दें की पन्ना की उथली व निजी पट्टों की खदानों से निकले लगभग 85 हीरे की नीलामी 4 दिसंबर 2024 से शुरू की जा रही है. जो नीलामी 2 दिन तक चलेगी. इस नीलामी में कोई भी भारत का नागरिक ₹5000 की अग्रिम राशि जमा करके हिस्सा ले सकता है और बोली लगा सकता है. अंतिम बोली पर उसे हीरे के मूल्य की 20% राशि तुरंत जमा करनी होती है. बाकी 80% राशि एक माह के अंतराल में जमा करनी होती है. यदि बोलीदार द्वारा 80% राशि 1 माह के अंतराल में जमा नहीं की जाती है, तो₹5000 अग्रिम राशि और 20% राशि शासन के पक्ष में राजसात कर ली जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details