मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पन्ना में सड़क पर शिकार की ताक में घूम रहा था टाइगर, राहगीरों की थमी सांसे - PANNA TIGER STROLLING ON ROAD

पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघ सड़क पर घूमता दिखाई दिया. टाइगर को देख लोगों की सांसें थम गईं, उन्होंने उसका वीडियो बना लिया.

PANNA TIGER STROLLING ON ROAD
सड़क पर बाघ की चहलकदमी (Getty Image)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 8, 2024, 7:56 PM IST

Updated : Dec 8, 2024, 8:01 PM IST

पन्ना: पन्ना टाइगर रिजर्व क्षेत्र में सड़कों पर भी बाघ दिखाई देने लगे हैं. एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां इटवाखास मड़ाइया रोड के पास एक बाघ को सड़क पर चहलकदमी करते देखा गया. बाघ किसी जानवर के शिकार करने की ताक में था. इस दौरान सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने इसका वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है.

सड़क पर बाघ की चहलकदमी

जंगल सफारी के साथ-साथ पन्ना टाइगर रिजर्व में अब लोगों को सड़कों पर भी बाघ देखने को मिल रहे हैं. पन्ना टाइगर रिजर्व में 2 गेट हैं. एक गेट मंडल केन नदी के पास और दूसरा गेट अकोला पन्ना अमानगंज रोड पर स्थित है. इसी सड़क पर आए दिन बाघ की चहलकदमी देखी गई है. बता दें कि एक सप्ताह के भीतर यह दूसरा वीडियो सामने आया है, जब बाघ को सड़क पर घूमते देखा गया है.

सड़क पर टाइगर देख राहगीरों की सांसे थमी (ETV Bharat)

बाघ को देख राहगीरों की थमी सांसे

सड़क पर बाघ को घूमते देख राहगीरों की सांसे थम-सी गईं. सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई. बाघ शिकार करने की ताक में था. लेकिन शायद वाहनों की लाइट ने उसे डिस्टर्ब कर दिया. इसके बाद वह जंगल की ओर भाग गया. पन्ना में बाघों के बढ़ते कुनबे को देखते हुए बड़ी संख्या में पर्यटक पन्ना टाइगर रिजर्व पहुंचते हैं. बता दें कि पन्ना टाइगर रिजर्व 2010 में बाघ विहीन हो गया था. लेकिन अब यहां करीब 100 से अधिक बाघ विचरण कर रहे हैं.

Last Updated : Dec 8, 2024, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details