मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चलती स्कॉर्पियो में लगी अचानक आग, बाल-बाल बचा ड्राइवर व उसका साथी - moving Scorpio caught fire - MOVING SCORPIO CAUGHT FIRE

पन्ना जिले में सिहोरा से अमानगंज जा रही है स्कॉर्पियो वाहन में अचानक आग लग गई. इसमें सवार लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई.

moving Scorpio caught fire
चलती स्कॉर्पियो में लगी अचानक आग (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 1, 2024, 2:02 PM IST

पन्ना।जिले की रायपुर तहसील अंतर्गत बीरमपुरा मोड़ के पास चलती कर में अचानक आग लग गई. मुश्किल से ड्राइवर एवं उसके साथी ने गाड़ी रोककर अपनी जान बचाई. बता दें कि आजकल अत्यधिक गर्मी पड़ रही है. लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. चलते वाहनों में आग लग रही है. अब पन्ना जिले में चलती स्कॉर्पियो में आग लग गई. घटना 31 मई दोपहर करीब 4 बजे की बताई जा रही है.

ड्राइवर व उसके साथी ने किसी प्रकार जान बचाई

गाड़ी क्रमांक एमपी 21 BA 1061 स्कॉर्पियो कार सिहोरा से अमानगंज जा रही थी. कार में चलते-चलते अचानक आग लग गई. चालक ने एवं उसके सहायक साथी ने गाड़ी रोक कर अपनी जान बचाई. देखते ही देखते धू-धू करके कार जल गई. मौके पर मौजूद राहगीर में बताया कि कार धू-धू करके कार जल रही थी. आसपास पानी की कोई व्यवस्था या आग बुझाने के उपकरण नहीं थे. इसलिए आग पर काबू नहीं पाया गया और देखते ही देखते स्कॉर्पियो कर जलकर खाक हो गई.

ये खबरें भी पढ़ें...

चलती हुई लखटकिया कार बनी आग का गोला, Video में देखें कैसे बाल-बाल बचा परिवार

भोपाल में चलती कार बनी आग का गोला, लोगों का लगा जमावड़ा, देखें VIDEO

पन्ना में तापमान 47 से ऊपर चल रहा है

बता दें कि पन्ना जिले का टेंपरेचर एक दिन पहले 47 डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया. बताया जा रहा है कि अत्यधिक गर्मी के कारण ही शायद कार में आग लग गई. समझा जाता है कि चलती कार में स्पार्किंग की वजह से आग लगी. गनीमत यह रही कि किसी की जनहानि नहीं हुई और ड्राइवर एवं उसके साथी ने कार रोकर अपनी जान बचाई. थाना प्रभारी रैपुरा ने बताया "दो लोग कार से सिहोरा से जा रहे थे उसी समय कार में कहीं स्पार्किंग हुई तो वे लोग कर खड़ी करके उतर गए और कार अचानक लॉक हो गई."

ABOUT THE AUTHOR

...view details