पन्ना।जिले की रायपुर तहसील अंतर्गत बीरमपुरा मोड़ के पास चलती कर में अचानक आग लग गई. मुश्किल से ड्राइवर एवं उसके साथी ने गाड़ी रोककर अपनी जान बचाई. बता दें कि आजकल अत्यधिक गर्मी पड़ रही है. लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. चलते वाहनों में आग लग रही है. अब पन्ना जिले में चलती स्कॉर्पियो में आग लग गई. घटना 31 मई दोपहर करीब 4 बजे की बताई जा रही है.
ड्राइवर व उसके साथी ने किसी प्रकार जान बचाई
गाड़ी क्रमांक एमपी 21 BA 1061 स्कॉर्पियो कार सिहोरा से अमानगंज जा रही थी. कार में चलते-चलते अचानक आग लग गई. चालक ने एवं उसके सहायक साथी ने गाड़ी रोक कर अपनी जान बचाई. देखते ही देखते धू-धू करके कार जल गई. मौके पर मौजूद राहगीर में बताया कि कार धू-धू करके कार जल रही थी. आसपास पानी की कोई व्यवस्था या आग बुझाने के उपकरण नहीं थे. इसलिए आग पर काबू नहीं पाया गया और देखते ही देखते स्कॉर्पियो कर जलकर खाक हो गई.
ये खबरें भी पढ़ें... |