मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पन्ना की किसान बेटी का MPPSC 2023 में सिलेक्शन, फॉरेस्ट रेंजर बन जंगल पर करेगी राज - PANNA RAJNI BAGRI SELECTED IN MPPSC

पन्ना के तिघरा की रजनी बागरी रेंजर पद के लिए चयनित हुई हैं. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षक और भाई को दिया.

Panna Daughter Selected In MPPSC
पन्ना के बेटी रजनी बागरी रेंजर पद के लिए हुई चयनित (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 1, 2025, 3:54 PM IST

Updated : Jan 1, 2025, 6:28 PM IST

पन्ना: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग 2023 का परिणाम घोषित हो चुका है. जिसमें देवेंद्र नगर तहसील के ग्राम तिघरा से किसान परिवार की बेटी रजनी बागरी ने सफलता हासिल की है. रजनी का चयन फॉरेस्ट रेंजर के पद पर हुआ है. उनकी इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है. रजनी बागरी रामाधार बागरी और गुड्डी बागरी की बेटी हैं. उनका कहना है कि "यह सफलता माता-पिता के समर्थन और प्रेरणा के बिना संभव नहीं थी.

रजनी की सफलता पर बधाइयों का लगा तांता

रजनी का चयन फॉरेस्ट रेंजर के पद होने के बाद से शुभकामनाओं और बधाइयों का सिलसिला लगातार जारी है. रजनी के बड़े भाई दीपक बागरी पहले ही एमपीपीएससी में सफलता प्राप्त कर कृषि विस्तार अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं. भाई-बहन की यह सफलता न केवल उनके परिवार बल्कि, पूरे जिले के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गए हैं. किसान परिवार से आने वाले इन होनहार बच्चों ने साबित कर दिया कि सीमित संसाधनों के बावजूद कड़ी मेहनत और समर्पण से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है.

अपनी सफलता पर रजनी ने क्या कहा

रजनी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और भाई को दिया है. उन्होंने कहा "समाज के लिए कुछ सकारात्मक करने की इच्छा रखती हूं और इस पद पर रहते हुए वन एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करेंगे. अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने बताया कि "रजनी बागरी का एमपीपीएससी में रेंजर पद पर चयन हुआ है. यह जिले भर के लिए गौरवान्वित करने वाली बात है. रजनी ने कड़ी मेहनत से यह सफलता अर्जित की है."

Last Updated : Jan 1, 2025, 6:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details