पन्ना। शाहनगर जनपद पंचायत का सभागार लगभग 1 करोड़ रुपए की राशि से निर्मित हुआ है, जिसका पहली बारिश में पोल खुल गया है. शाहनगर जनपद पंचायत सभागार में 1 जुलाई को देशभर में लागू हुए तीन नए कानून और आईपीसी धाराओं में हुए परिवर्तन को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया था. इस दौरान नवीन भवन से बारिश का पानी टपकने लगा. जिससे कार्यशाला में पहुंचे लोगों ने भवन के निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.
करोड़ों के भवन से टपकने लगा पानी
कार्यशाला में आमंत्रित लोगों को कानून में किए गए नए बदलाव और विभिन्न धाराओं के बारे में जानकारी दी जा रही थी. इस दौरान नवीन सभागार में अचानक बारिश का पानी के टपकने लगी. जिसके बाद कार्यशाला में पहुंचे नागरिक टेबलों पर प्लास्टिक डालकर बैठे नजर आए. बैठक में आए लोगों ने काफी नाराजगी व्यक्त की और सभागार निर्माण में हुए भ्रष्टाचार को लेकर जांच कर कार्रवाई की मांग की है. बताया जा रहा है कि जनपद पंचायत जिले का सबसे दुरुस्त पंचायत है, जिससे अधिकारी निर्माण कार्य के निरीक्षण के लिए नहीं पहुंचते हैं और विकास कार्यों में भ्रष्टाचार की अनेक शिकायत सामने आती रहती है.
ये भी पढ़ें: |