पन्ना। पन्ना जिला हीरों के लिए विश्व विख्यात है.यहां पर बेशकीमती नायाब हीरे उथली खदानों एवं गहरी खदानों से निकलते हैं. इन सब के बीच यहां एक ऐसा भी तालाब है जो गर्मियों में सिर्फ हीरे उगलता है और लोगों को इस तालाब से हीरे पाने के लिए साल भर इंतजार करना पड़ता है.
लोगों को रहता है तालाब सूखने का इंतजार
पन्ना नगर स्थित कमलाबाई तालाब गर्मियों के समय सूखने पर लोग सूखे हुए हिस्से में हीरे की तलाश के लिए उथली खदाने लगाते हैं. बताया जाता है कि इन उथली खदानों में लोगों को बेशकीमती हीरे मिलते हैं. लोग हीरे की उथली खदान कमलाबाई तालाब के परिसर में लगाने के लिए गर्मियों का इंतजार करते हैं. गर्मियां आने के बाद जैसे ही तालाब का पानी कम होता है वैसे ही उथली खदान लगाना चालू कर देते हैं. बताया जाता है कि कुछ ही मिट्टी हटाने के बाद हीरे की चाल मिलने का सिलसिला चालू हो जाता है. फिर इसी चाल को पानी में धोकर और एक स्थान पर फैलाकर उसमें हीरे खोजे जाते हैं. अगर किस्मत ने साथ दिया तो बेशकीमती नायाब हीरा मिल जाता है.
यहां पढ़ें... |