सीहोर: जिला मुख्यालय पर खाना खिलाने वाली दीनदयाल रसोई योजना बंद हो गई है, योजना की समय पर राशि न मिलने के कारण संचालक ने इस योजना को बंद कर दिया है. यहां गरीबों को 5 रुपए में भरपेट खाना मिलता था. लेकिन बीते कई महीनों से दीनदयाल रसोई योजना बंद होने के चलते जरुरतमंदों को खाने-पीने की दिक्कत हो रही है. रसोई संचालक प्रदीप शर्मा ने आरोप लगाया कि शासन ने कई महीनों से योजना की राशि का भुगतान नहीं किया है. पैसों की कमी के चलते रसोई पर ताला लगाना पड़ा है.
डेढ़ साल से नहीं हुआ भुगतान
रसोई संचालक प्रदीप शर्मा ने कहा, " मैंने 19 जून 2024 को रसोई को बंद कर दिया था, क्योंकि डेढ़ साल से योजना की राशि का भुगतान नहीं हुआ था. मैंने रसोई को बंद करते समय नगर पालिका अधिकारी को बताया था कि पैसों की कमी के चलते मुझे रसोई बंद करना पड़ेगी."
दो दिन में रसोई चालू करने का आश्वासन
नगर पालिका सीएमओ भूपेंद्र दीक्षित ने कहा, " दीनदयाल रसोई के संचालक समय-समय पर अनुदान राशि की मांग करते रहे हैं, करीब 7 लाख रु का भुगतान बाकी था लेकिन ऊपर से योजना की राशि का भुगतान नहीं हो पाया है. इसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों से पत्राचार भी किया गया है, जिसके बाद 5 लाख रु की राशि का आवंटन हो गया है. अब यह योजना दो दिन में फिर से शुरू हो जाएगी."