मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पन्ना का जिला आपदा नियंत्रण कार्यालय खुद फंसा 'आपदा' में, घुटनों तक जलभराव, सारे दस्तावेज भीगे - Panna heavy overnigh rain - PANNA HEAVY OVERNIGH RAIN

पन्ना का जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय बुधवार को रातभर हुई बारिश के कारण खुद आपदा में फंस गया. पूरा आपदा प्रबंधन कार्यालय जलमग्न हो गया है. बाढ़ में फंसे लोगों का रेस्क्यू करने में माहिर अफसर व कर्मचारियों में नगरपालिका प्रशासन के प्रति भारी रोष देखा गया.

Panna heavy overnigh rain
पन्ना जिला आपदा नियंत्रण कार्यालय में जलभराव (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 25, 2024, 4:37 PM IST

पन्ना।शहर में होम गार्ड का जिला स्तरीय दफ्तर एक ही दिन की बारिश में जलमग्न हो गया. यहीं पर जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय है, जो जलमग्न हो गया. कार्यालय में जलभराव के कारण आवश्यक कागजात गीले हो गए. वहीं कार्यालय प्रांगण में घुटनों तक पानी भर गया. इस दौरान आपदा प्रबंधन के कर्मचारी पानी निकालते हुए परेशान देखे गए. जलभराव के कारण आपदा प्रबंधन दफ्तर के कर्मचारियों में नगरपालिका प्रशासन के खिलाफ रोष देखा गया.

पन्ना जिला आपदा नियंत्रण कार्यालय खुद फंसा आपदा में (ETV BHARAT)

यहां पहले भी होता रहा है जलभराव

ऐसा नहीं है कि ये जलभराव अभी हुआ हो, पूर्व में भी यहां जलभराव की समस्या से कार्यालय जूझता रहा है. जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट शालीवाहन पांडेय द्वारा टीएल की बैठक में पन्ना कलेक्टर के समक्ष अपनी समस्या बताई थी. इस पर पन्ना कलेक्टर ने तुरंत संज्ञान लेते हुए पन्ना नगर पालिका सीएमओ को निर्देश दिए थे. इसके बाद सीएमओ ने मौके पर आकर निरीक्षण तो कर लिया लेकिन जलभराव की समस्या के लिए कोई खास समाधान नहीं किया.

पन्ना जिला आपदा नियंत्रण कार्यालय में घुटनों तक जलभराव (ETV BHARAT)
पन्ना जिला आपदा नियंत्रण कार्यालय में अहम दस्तावेज भीगे (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

मुरैना में आफत बनी बारिश, क्वारी नदी के रपटे के ऊपर आया पानी, गांव का संपर्क टूटा

जुगाड़ की नाव में स्कूल जाने की शर्त, देवास में मौत को चैंलेज कर भविष्य संवार रहे बच्चे?

नगरपालिका प्रशासन की लापरवाही

नगरपालिका प्रशासन की लापरवाही के कारण समस्या जस की तस बनी हुई है. सवाल यह उठ रहा है कि जब जिले के शासकीय कार्यालयों के ये हाल हैं तो जिले की अन्य व्यवस्थाएं क्या होंगी. वहीं विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि जहां हम लोग जिले में आई किसी भी प्रकार की आपदा आने पर बचाव कार्य करने के लिए तत्पर तैयार रहते हैं, वहीं हम लोग अपने कार्यालय का बचाव नहीं कर पा रहे हैं. यह बड़े ही दुख की बात है. जिम्मेदारों को तुरंत इस समस्या का समाधान करवाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details