मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सावधान! फोन के लिए खतरनाक है गर्मी, पन्ना में पेंट की जेब में रखे मोबाइल में लगी आग, फिर हुआ यह... - panna Mobile fire Case

भीषण गर्मी में पन्ना में चौंका देने वाली घटना हुई है. एक व्यक्ति के पेंट की जेब में रखे मोबाइल में अचानक आग लग गई. जिससे उनके पेंट की जेब जलने लगी और धुआं उठने लगा. उन्होंने जेब से मोबाइल निकालकर बाइक की सीट पर रखा तो सीट भी जलने लगी. अनहोनी को देखते हुए व्यक्ति ने नाली में मोबाइल फेंक दिया.

PANNA MOBILE FIRE CASE
पन्ना में मोबाइल में अचानक लगी आग (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 29, 2024, 6:34 AM IST

Updated : May 29, 2024, 7:23 AM IST

पन्ना। पन्ना जिले में अत्यधिक गर्मी पड़ रही है. मंगलवार को शहर का परा लगभग 47 डिग्री रिकार्ड किया गया. इस गर्मी में इंसान तो झुलस ही रहा है. लेकिन पन्ना में गर्मी से मोबाइल में आग लगने की घटना सामने आई है. शिक्षक जसवंत सिंह के पेंट में रखे मोबाइल में अचानक आग लग गई. उन्होंने मुस्तेदी दिखाते हुए मोबाइल को पेंट की जेब से निकलकर बाहर फेंक दिया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.

पन्ना में पेट की जेब में रखे मोबाइल में लगी आग (ETV BHARAT)

जेब में रखे मोबाइल में आग

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिक्षक जसवंत सिंह ने बताया कि ''वह मंगलवार की दोपहर गांधी चौक से होकर धाम मोहल्ला स्थित अपनी बाइक से घर जा रहे थे. रास्ते में उनकी जेब में रखें मोबाइल में अचानक आग लग गई. जिससे पेंट की जेब भी जलने लगी और धुआं निकलने लगा. उन्होंने तत्काल बाइक को खड़ा कर मोबाइल निकाल कर गाड़ी की सीट पर रखा तो सीट भी जलने लगी. इसके बाद उन्होंने मोबाइल पास बनी नाली में फेंक दिया. बाद में जब मोबाइल देखा गया तो वह बुरी तरह जलकर खाक हो चुका था.''

जलकर खाक हुआ मोबाइल (ETV BHARAT)

बाइक पर बैठे बुजुर्ग हुए बेहोश

उन्होंने बताया कि ''मोबाइल में पेंट की जेब में बाहर की तरफ आग लगी थी, जिसके कारण मेरा पैर जलने से बच गया. हालांकि मेरे साथ पीछे बैठे बुजुर्ग भोला बाबू इस घटना से इतने घबरा गए कि वह मौके पर चक्कर खाकर गिर गए. शिक्षक ने बताया कि 2 साल पहले ओप्पो कंपनी का यह मोबाइल लिया था. शिक्षक सिंह ने बताया कि जैसे ही मोबाइल को जेब से निकाल कर बाइक में रखा तो बाइक की सीट भी जलने लगी. मैंने हिम्मत करके मोबाइल बाइक से उठाकर नाली में फेंका. मुझे डर लग रहा था कहीं मोबाइल की बैटरी ब्लास्ट ना हो जाए, लेकिन बैटरी ब्लास्ट नहीं हुई सिर्फ जलता रहा.''

शिक्षक के मोबाइल में लगी आग (ETV BHARAT)

Also Read:

Betul Mobile Blast: बात करते-करते गर्म होने लगा मोबाइल फोन, नीचे फेंकते ही ब्लास्ट, सुनें- कैसे बाल-बाल बचा ग्रामीण

मध्य प्रदेश में गर्मी का रेड जोन, 4 जिलों में 48 के पार पहुंचा पारा, 20 साल बाद पड़ रही इतनी भीषण गर्मी - MP In Red Zone Due To Heat

बड़ी राहत: लू और भीषण गर्मी में भोपाल के ट्रैफिक सिग्नल की टाइमिंग बदली, सभी चौराहों का वेटिंग टाइम हुआ आधा

45 से 46 डिग्री चल रहा तापमान

वर्तमान समय में पन्ना जिले में भीषण गर्मी चल रही है और तापमान 40 से 45 डिग्री तक जा रहा है. सुबह 8:00 से ही लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है. 11:00 के बाद सड़क पर यातायात कम नजर आने लगता है और लोग अपने-अपने घरों में कैद हो जाते हैं. बेहर जरुरी काम होने पर ही लोग मुंह पर कपड़ा बांधकर घरों से निकल रहे हैं.

Last Updated : May 29, 2024, 7:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details